बाबा सिद्दीकी के बेटे जीशान को भी मिली जान से मारने की धमकी, ऑफिस में आया कॉल
NCP नेता बाबा सिद्दीकी की हत्या की जांच जारी है। इसी बीच खबर है कि उनके बेटे जीशान को भी जान से मारने की धमकी मिली है। फिलहाल, धमकी किसने दी यह साफ नहीं है। खास बात है कि एक दिन पहले ही जीशान को एनसीपी ने बांद्रा पूर्व से विधानसभा चुनाव में उम्मीदवार बनाया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
खबर है कि धमकी देने वालों ने जीशान के बांद्रा पूर्व स्थित दफ्तर पर कॉल किया था। खास बात है कि 12 अक्टूबर को ही बाबा सिद्दीकी को भी हमलावरों ने जीशान के दफ्तर के बाहर निशाना बनाया था। घटना में घायल एनसीपी नेता की अस्पताल में मौत हो गई थी। आशंकाएं जताई जा रही थीं कि जीशान भी गोली चलाने वालों के निशाने पर थे। हालांकि, इसे लेकर पुलिस ने आधिकारिक तौर पर कुछ नहीं कहा है।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, जीशान के अलावा बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान को भी कॉल पर धमकी दी गई है। ये कॉल शुक्रवार को आए थे और पुलिस ने इस संबंध में मामला दर्ज कर लिया है।