IIIT-DM में छात्रावास से गिरने से बीटेक के छात्र की मौत
छात्र के परिजनों ने ह्त्या का लगाया आरोप

जबलपुर,यशभारत। जबलपुर के डुमना एयरपोर्ट रोड पर स्थित इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ इंफार्मेशन टेक्नोलाजी (ट्रिपल-आइटीडीएम) के छात्रावास की चौथी मंजिल से मंगलवार को बीटेक (सीएसई) के छात्र की गिरने से मौत हो गई। ऊंचाई से गिरने की वजह से छात्र के सिर में गंभीर चोट आई। उसे उपचार के लिए अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने परीक्षण के बाद मृत घोषित कर दिया। सूचना मिलने पर पुलिस ने मर्ग कायम किया और घटना की परिस्थितियों की जांच शुरू कर दी है.
मृतक छात्र उत्कर्ष तिवारी 19 साल का था और मूल रूप से वह उत्तर प्रदेश के जौनपुर का निवासी था। उत्कर्ष ने करीब एक माह पहले ही ट्रिपल आईटीडीएम कॉलेज में बी.टेक में दाखिला लिया था। हॉस्टल की चौथी मंजिल पर वह अपने साथी छात्र के साथ रहता था। देर रात उसका परिवार जौनपुर से जबलपुर पहुंचा. बुधवार को पोस्टमार्टम कराने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया।
जबलपुर पहुंचे छात्र के परिजनों ने आरोप लगाया कि छात्र के साथ मारपीट कर के चौथी मंजिल से फेका गया है। परिजनों ने एजुकेशन लोन को लेकर तनाव में आत्मघाती कदम उठाने की बात को पूरी तरह से गलत बताया और इस घटना के लिए कॉलेज प्रबंधन को जिम्मेदार ठहराया।







