ऑटोसेक्टर में Toyota की गाड़ियाँ 1 अप्रैल से हो जाएगा महँगी, जानें कितने बढ़ेंगे दाम

हमारे प्रेरणा स्रोत आशीष शुक्ला,
ऑटोसेक्टर में Toyota की गाड़ियाँ एक अप्रैल से हो जाएगा महँगी, जानें कितने बढ़ेंगे दाम भारतीय मार्केट में हैचबैक, एमपीवी और एसयूवी सेगमेंट में कई कारों मार्केट में पेश है, Toyota कम्पनी ने घोषणा की है कि वह जल्द ही एक अप्रैल से वाहनों की कीमतों में बढ़ोतरी (Price Hike) की जाएगी। कीमत में बढ़ोतरी किस कारणों से हो रही है। जानिए इसकी जानकारी,,
ऑटोसेक्टर में Toyota की गाड़ियाँ 1 अप्रैल से हो जाएगा महँगी, जानें कितने बढ़ेंगे दाम

Toyota Company करेगी Price Hike
जापान की वाहन निर्माता टोयोटा की ओर से भारतीय बाजार में एक अप्रैल 2024 से अपने पोर्टफोलियो में शामिल कार, एमपीवी और एसयूवी की कीमत में बढ़ोतरी की जाएगी। टोयोटा की कारों में कीमतों में बढ़ोतरी की का कारण ये है की इनपुट कॉस्ट में बढ़ोतरी और ऑपरेशनल खर्चों के कारण टोयोटा कम्पनी ऐसा कर रही है।
यह भी पढ़े :-PM Kisan Yojana 2024 : मोदी सरकार की इस स्कीम में मिलेंगा 17वीं किस्त का लाभ, जानें नया नियम
यह भी पढ़े :-Yamaha MT-15 बाइक फर्राटेदार जैसे फीचर और दाम भी सबसे कम हो और इंजन भी पॉवरफुल, जाने डिटेल्स
Toyota कितनी होगी बढ़ोतरी
कंपनी की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार नए वित्तीय वर्ष के शुरू होने पर कंपनी अधिकतम एक फीसदी तक की बढ़ोतरी कर देगी। लेकिन यह जानकारी नहीं दी है कि किस गाड़ी के किस वेरिएंट की कीमत को कितना बढ़ाया जाएगा ये नहीं बताया गया है। टोयोटा की ओर से भारतीय मार्केट में 11 वाहनों को ऑफर करती है।