रीवा में फिजा बिगाड़ने की कोशिश : शरारती तत्व ने देवी की मूर्ति के साथ की अभद्रता , आक्रोशित सनातन प्रेमियों ने पुलिस में दर्ज कराई शिकायत

रीवा यश भारत। रीवा में शरारती तत्व ने फिजा बिगड़ने की कोशिश करते हुए देवी की मूर्ति के साथ गंदी हरकत करते हुए अभद्रता की है इसके बाद आक्रोशित सनातन प्रेमियों ने थाने पहुंचकर शिकायत की है और आरोपियों को तत्काल गिरफ्तार करने की मांग की है।
ताजा मामला रीवा जिले के त्योंथर तहसील क्षेत्र अंतर्गत आने वाले महेवा नामक गांव से प्रकाश में आया है। जहां कथित एक आरोपी युवक ने गांव स्थित पेड़ के नीचे चबूतरे पर विराजी जालपा देवी की मूर्ति को पहले गिरा दिया, उपरांत मूर्ति के साथ अभद्रता की। मामले की थाने में शिकायत करते हुए अंसू सिंह, शिकायतकर्ता,भाजपा युवा मंडल अध्यक्ष ने बताया कि देवी जी की मूर्ति के साथ ऐसी अभद्रता करने के बाद सभी में आक्रोश है, ग्रामीणों ने देखा तो उसका विरोध किया । लेकिन अभी भी आरोपी पुलिस के हाथ नहीं लगा है और आरोपी को तत्काल पकड़ने की मांग की गई है।