देश

लिव-इन पार्टनर, उसके बेटे और मां को कार से कुचलकर हत्या करने की कोशिश : गुजरात से आरोपी गिरफ्तार…. पढ़े सनसनीखेज़ पूरी वारदात

ग्वालियर यश भारतl ग्वालियर में लिव-इन पार्टनर, उसके बेटे और मां को कार से कुचल कर हत्या की कोशिश करने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। ग्वालियर क्राइम ब्रांच ने गुजरात के राजकोट से आरोपी को दोस्त के कमरे से दबोच लिया है।

दरअसल सिरोल थाना क्षेत्र के ऑरेंज वुड्स विला के रहने वाले अरविंद परिहार और नंदिनी लिव-इन में रहते हैं। अरविंद की पत्नी नंदिनी पूर्व में शादीशुदा थी और उसका एक आठ साल का एक बेटा भी है। पूर्व पति से तलाक नहीं हुआ था लेकिन वह अपनी मर्जी से उसे छोड़कर ग्वालियर आ गई थी और ब्यूटी पार्लर का काम करने लगी थी। इसी दौरान उसकी आरोपी अरविंद परिहार से मुलाकात हुई जो ग्वालियर में ठेकेदारी करता है। नंदिनी अरविंद के साथ पति-पत्नी की तरह रहने लगी थी। पिछले कुछ समय से दोनों के बीच विवाद होने लगा। नंदिनी ने अपने-माता-पिता को फोन पर इस बारे में सूचना दी। अरविंद को समझाने के लिए नंदिनी के माता-पिता ग्वालियर आए हुए थे। नंदिनी के माता-पिता ने उसे समझाने की कोशिश की, लेकिन बात नहीं बनी। शनिवार-रविवार दरमियानी रात अरविंद ने उसके साथ मारपीट की।

 

रात 1 बजे के करीब नंदिनी अपनी मां के साथ सिरोल थाने में अरविंद के खिलाफ मामला दर्ज कराने पहुंची। मामला दर्ज कराने के बाद वह कलारी तिराहा सिरोल पर ऑटो का इंतजार कर रहे थी, तभी आरोपी अरविंद परिहार अपनी कार एमपी 07 जेडए 6857 से आया। उसने नंदिनी को कार से कुचलने का प्रयास किया। उसने एक के बाद एक तीन बार उसे रौंदने का प्रयास किया। सिर्फ नंदिनी ही नहीं उसके बेटे व मां को भी टक्कर मारी।

 

इसके बाद मृत समझकर भाग गया था। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ हत्या के प्रयास का मामला दर्ज करने के बाद उसकी तलाश शुरू की। मोबाइल सर्विलांस से पता चला कि आरोपी ग्वालियर से भागकर धौलपुर की तरफ निकला है। जिसपर क्राइम ब्रांच व सिरोल थाने की टीम ने राजस्थान में धौलपुर पुलिस की मदद से सर्चिंग अभियान शुरू किया। तो पता चला कि आरोपी राजकोट पहुंच गया। पुलिस की टीमें उसका पीछा करते हुए राजकोट जा पहुंची। राजकोट पुलिस की मदद से तीन टीम ने घेराबंदी कर आरोपी को गिरफ्तार किया है. डीएसपी हेडक्वार्टर अशोक जादौन का कहना है कि पकड़े गए आरोपी को ग्वालियर लाया जा रहा है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button