देश

जबलपुर एमपीईबी शक्तिभवन में धूल-मिर्ची लेकर घुसने की कोशिशः अधिकारी ज्ञापन लेने नहीं आए फाड़ दिया

मध्यमोर्चा संगठन के विरोध प्रदर्शन को लेकर तरह-तरह की चर्चाएं

WhatsApp Icon Join WhatsApp Group

 

जबलपुर यशभारत। मध्य प्रदेश मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी लिमिटेड शक्तिभवन में मध्यमोर्चा के पदाधिकारियों ने धूल-मिर्ची हाथ पर लेकर घुसने की कोशिश की जिसके बाद हड़कंप मच गया। पहले से तैनात पुलिस कर्मियों ने मोर्चा संभालते हुए संगठन के पदाधिकारियों को बाहर खदेड़ दिया विवाद की स्थिति उस वक्त बनी जब संगठन द्वारा किए जा रहे विरोध प्रदर्शन का ज्ञापन लेने कोई भी अधिकारी मौके पर नहीं पहंुचा जिसके बाद संगठन ने शक्तिभवन गेट के सामने ही ज्ञापन फाड़कर गुस्सा जाहिर किया।

जानकारी के अनुसार धूल और मिर्ची लेकर मध्य भारत मोर्चा शक्ति भवन बिजली विभाग पहुंचा जहां प्रदर्शन कर ज्ञापन देने मोर्चा के सदस्य पहुंचे जिनको पुलिस द्वारा रोक लिया गया और आगे नहीं जाने दिया और न ही ज्ञापन देने दिया जबकि मोर्चा द्वारा पहले ही सूचना दे दी गई थी । इसके बावजूद पुलिस ने मोर्चा के सदस्यों से दुर्व्यवहार किया गया। मोर्चा के कार्यकर्ता ओर पुलिस के बीच गहमा गहमी हुई तो मोर्चा अध्यक्ष सौरभ यादव ने वही गेट पर ही ज्ञापन फाड़ दिया ।

मध्यमोर्चा के अध्यक्ष सौरभ यादव ने बताया कि बिजली विभाग के अधिकारी जानबूझकर ज्ञापन लेने नहीं आए और उन्होंने पुलिस को आगे कर दिया लेकिन इसका मतलब यह नहीं है कि मध्य भारत मोर्चा बड़ी हुई दरों का विरोध नहीं करेगा मोर्चा के सदस्यों ने खा है कि हम दरें बढ़ने नहीं देंगे और विरोध करते रहेंगे अध्यक्ष का कहना है कि बिजली कंपनियों द्वारा बार बार बिजली के पर यूनिट रेट को महंगा किया जा रहा है जब जब नए मीटर लग रहे है तब तब बिजली के बिलों में भी वृद्धि हो रही है बिजली कंपनी जनता से इस प्रकार की वसूली कर रही है मानो जैसे वह जनता की आंखों में धूल और मिर्ची मार कर वसूली कर रही हो। हम बिजली की दरों को नहीं बढ़ने देंगे । जिसे लेकर मोर्चा के सदस्य धूल और मिर्ची लेकर बिजली विभाग पहुंचे। और विरोध जताया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button