मकान नामांतरण के नाम पर रिश्वत लेते पकड़ाया सहायक मानचित्रकार

मकान नामांतरण के नाम पर रिश्वत लेते पकड़ाया सहायक मानचित्रकार
– लोकायुक्त टीम ने रंंगे हाथों किया गिरफ्तार
भोपाल यशभारत। भोपाल विकास प्राधिकरण के सहायक मानचित्रकार शहाबुद्दीन सिद्दिकी को लोकायुक्त टीम ने दस हजार रुपए की रिश्चत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। आरोपित द्वारा मकान का नामांतरण कराने के लिए अतिरिक्त राशि की मांग शिकायतकर्ता से की जा रही थी। जिसकी शिकायत घनश्याम राठौर ने लोकायुक्त संगठन में की गई थी। शिकायत के सत्यापन करने के बाद लोकायुक्त टीम ने कार्रवाई की। शिकायतकर्ता ने बताया कि मकान के नामांतरण के लिए आवेदन तीन से चार माह पूर्व दिया गया था। लेकिन आवेदन पर किसी तरह की कार्रवाई नहीं की जा रही थी। शुक्रवार को सहायक मानचित्रकार शहाबुद्दीन सिद्दिकी ने जैसे ही रिश्वत ली, लोकायुक्त टीम ने छापामार कर दिया। आरोपी के पास रिश्वत की रकम भी बरामद कर ली गई है।