जबलपुर
मेडिकल परिसर मे आशीष ठाकुर पर हमला
जबलपुर यश भारत. कोरोना में सेवा से चर्चित हुआ आशीष ठाकुर पर कल रात हमला हो गया था. हमला किन कारणो से हुआ है इसकी जांच पड़ताल की जा रही है .इलाज के लिए आशीष ठाकुर को जबलपुर अस्पताल में भर्ती कराया गया. जो जानकारी सामने आई है कल किसी मामले में आशीष ठाकुर किसी मरीज की मदद करने मेडिकल पहुंचे थे .जो पता चला है उसके अनुसार झगड़े के वक्त पुलिस भी मौजूद थी और उसमें उन दो लोगों के भी नाम आ रहे हैं जो एंबुलेंस के मामले से चर्चा मे थे. वस्तु स्थिति क्या है यह अभी स्पष्ट नहीं है. आशीष ने पूरी जानकारी दी है परंतु पुलिस इस मामले में अभी चुप्पी साधी हुई है बरहाल जो भी हुआ हो पुलिस के सामने आने से ही बात उजागर हो पाएगी..