जबलपुरमध्य प्रदेश

सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र केसली में दो माह से आशा कार्यकर्ताओं को नहीं मिला इनसेंटिव न वेतन

सागर केसली – सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र केसली अंर्तगत ग्राम में सेवारत आशा कार्यकर्ताओं को नहीं मिला दो माह से वेतन और न ही इनसेंटिव गौरतलब है कि इस महंगाई के दौर से गुजरना बहुत मुश्किल है साथ ही हर छोटे बड़े कर्मिचारियों को यदि प्रत्येक माह की तारीख में वेतन न मिलने पर उनको काफी परेशानियों से गुजरना पड़ता है यह एक उदाहरण सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र केसली में देखने मिल रहा है फिर भी विभाग के जिम्मेदार अधिकारियों को इस ओर कोई ध्यान नहीं है ।

जबकि आशा कार्यकर्ताओं को 24 घंटे रखना पड़ता है ये सेवा कार्य करने का ध्यान क्या कुछ कार्य करना पड़ता है आशा कार्यकर्ताओं को प्रमुखता से बच्चों को टीकारण के साथ विटामिन ए की दवा पिलाना पड़ता घर घर पहुंचकर कर 0 से 5 वर्ष के बच्चों का बजन परीक्षण कुपोषण संबंधित सलाह आदि के साथ गर्भवती महिलाओं को डिलेवरी करवाने के लिए स्वास्थ्य केन्द्र साथ में लेकर जाना पड़ता इस प्रकार लगभग एक दर्जन से भी अधिक सेवा कार्य करना पड़ता है फिर भी समय से वेतन न मिलने से अधिकांश आशा कार्यकर्ताओं मायूषी देखने मिल रही है।

मोहन सरकार भले कुछ नियम निर्देश जारी करे पर नियम निर्देशों की अवहेलना भी अधिकारी कर्मचारी करने में चूक करते दिखाई दे रहे हैं । प्रदेश के मुखिया मा.मोहन यादव सहित सागर कलेक्टर दीपक आर्य से सभी आशाओं ने मीडिया के माध्यम से आग्रह किया है कि स्वास्थ्य केन्द्र के जिला अधिकारियों को निर्देशित करें एवं हमारे लिए प्रत्येक माह नियमित वेतन दिया जाए दो – दो माह वेतन न रोका जाए साथ ही आगामी माह में अन्य स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों और कर्मचारियों की तरह प्रत्येक माह में हम सभी आशा कार्यकर्ताओं को वेतन दिया जाए।

इनका कहना है ………..
सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र केसली अंर्तगत सेवारत सभी आशा कार्यकर्ताओं का वेतन जमा प्रक्रिया दो दिन पहले पूर्णं कर दी गई है दो से तीन दिन में वेतन सभी के खातों में जमा हो जाएगा- डॉ.अचला जैन सीबीएमओ केसली

Related Articles

Back to top button
WhatsApp Icon Join Yashbharat App
Notifications Powered By Aplu