जबलपुरमध्य प्रदेश

पैने हुए बयानों के तीर…. सिख दंगों में मेरे खिलाफ कोई भी एफआईआर नही- कमलनाथ

काले कारनामों पर पर्दा डालने के लिए अनर्गल बातें कर रहे वीडी

 

14 2

अनूपपुर। प्रदेश भाजपा अध्यक्ष वीडी शर्मा के बयान को लेकर मीडिया से चर्चा में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ ने कहा है कि 1984 के सिख दंगों में उनके खिलाफ कोई भी एफआईआर फाइल नहीं हुई। भारतीय जनता पार्टी के शासनकाल में ही आयोग बनाया गया था और उसी आयोग ने कहा कि मैं बेकसूर हूं। मेरे 45 साल के राजनीतिक जीवन में आज तक किसी ने मेरे ऊपर उंगली नहीं उठाई परंतु बीडी शर्मा अपने दो नंबर के काले कारनामों पर पर्दा डालने के लिए अनर्गल बातें कर रहे हैं। कमलनाथ अनूपपुर प्रवास के दौरान मीडिया के सवालों का जवाब दे रहे थे।
उन्होंने कहा कि हमारी सरकार वोटों से बनी हुई सरकार थी और नोटों के बलबूते पर हमारी सरकार को गिराया गया मैं मुख्यमंत्री था मुझे भी बहुत सी जानकारियां थी परंतु मैंने स्पष्ट रूप से कहा था आज भी कहता हूं कि मैं सौदे की राजनीति नहीं करूंगा। उन्होंने कहा अनूपपुर एक संपन्न एवं खनिज संपदा से परिपूर्ण एक धनी जिला है परंतु अनूपपुर के धन का इस्तेमाल अनूपपुर जिले के विकास के लिए नहीं हो रहा है। बड़े स्तर पर विकास कार्यों से अनूपपुर वंचित रह गया है।।अनूपपुर में मां नर्मदा का दोहन हो रहा है अवैध उत्खनन की बात करें वृक्षों की अवैध कटाई हो रही है । मां नर्मदा के नाम पर 40 करोड़ रुपए के घोटाले को अंजाम दिया गया।

3d80116d 9298 4a2b acb1 4c3d95bc72fc

कमलनाथ ने कहा शिवराज जी घोषणाओं की मशीन, योजनाओं की मशीन झूठ बोलने की मशीन और शिलान्यास की मशीन बने हुए हैं, यह आजकल उनका “डेली रूटीन” बना हुआ है, उन्हें लगता है कि इस प्रकार के इवेंट करने से जनता गुमराह हो जाएगी। उन्होंने कहा मेरे मुख्यमंत्रित्व काल में जो भी नेतागण मुझसे प्रदेश के विकास और प्रगति की बातें करने आते थे मैं उन्हें सम्मान पूर्वक समय देता था परंतु कुछ लोग ऐसे भी थे जो केवल ट्रांसफर ,पोस्टिंग एक्साइज ऑफीसर , ट्रांसपोर्ट ऑफिसर की पोस्टिंग आदि इत्यादि के लिए आया करते थे तो जरूर में उन्हें “चलो चलो” कहता था और आगे भी मध्य प्रदेश के विकास के अलावा जो भी समय व्यर्थ करने के लिए मेरे पास आएगा उसे ऐसा ही कहूंगा। अनूपपुर में सभी बड़े पद आरक्षित वर्ग को दिए जाने के प्रश्न पर श्री कमलनाथ ने कहा कि हमारा सामान्य वर्ग बेहद समझदार है वह समझता है कि आदिवासी बाहुल्य जिले में आदिवासी भाइयों को तवज्जो देना आवश्यक है प्रदेश के कई ऐसे जिले हैं जहां पर कांग्रेस कार्यकारिणी में सामान्य वर्ग के पदाधिकारी ज्यादा है।
हर एक जिले की स्थिति और परिस्थिति अलग-अलग होती है। मेरी दृष्टि में धर्म आचार् का विषय है धर्म विचार का विषय है परंतु भारतीय जनता पार्टी ने धर्म को प्रचार का विषय बना कर रख दिया है, पूरा प्रदेश पहले से जानता है कि भगवान बजरंगबली में मेरी आस्था है, मुझे इस बात को प्रचारित करने की आवश्यकता नहीं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button