बिना अनुमति बनाई, बेची जा रही थी सेना की वर्दी सेना के अधिकारी गाड़ियों में भर कर केंट थाना लाये माल
जबलपुर यशभारत।शुक्रवार की शाम को सेना के अधिकारियों ने सदर मेन रोड पर स्थित तीन दुकानों में जांच कर बिना कोई अनुमति के बेची जा रही सेना की वर्दियों को बड़ी मात्रा में जप्त कर मामला केंट थाने को सौंपा।सेना की कार्यवाही के दौरान दुकानदारों और सेना अधिकारियों के बीच कहा सुनी भी हुई।लेकिन पुलिस के हस्तक्षेप के बाद मामला शांत हुआ।
जानकारी के अनुसार सेना ने हाल ही में वर्दी के नये मापदंड निर्धारित किए हैं।उन मापदंडों के अनुसार अभी किसी को भी यूनिफॉर्म बनाने की अनुमति नहीं है।लेकिन दुकानदार बिना अनुमति के वर्दी बनाकर व्यवसाय कर रहे थे।सेना के अधिकारियों को खबर लगने पर पता साजी करते हुए सदर स्थित आर्मी पुलिस स्टोर्स, इंडियन टेलर्स और मार्डन टेलर्स के यहां जांच पड़ताल की तो वहां बड़ी संख्या सिली, अधसिली यूनिफार्मों के साथ वर्दी के कपड़ों के थान मिले।जिन्हें बरामद कर कई वाहनों में लादकर थाने लाया गया।बताया जाता है कि जब सेना के अधिकारियों ने जांच करने का प्रयास किया तो दुकानदारों से बहस और गहमागहमी हो गई।लेकिन पुलिस के हस्तक्षेप से सेना अधिकारियों ने सामग्री जप्त की और कई वाहनों में भर कर उसे थाने में लेकर आये।पुलिस ने सेना की ओर से दी गई शिकायत के आधार पर जांच पड़ताल शुरू कर दी है।