आर्मी के परीक्षार्थी ने मालगाड़ी से कटकर कर ली खुदकुशी लिस्ट में नाम न आने से युवक ने उठाया आत्मघाती कदम

जबलपुर यश भारत
आर्मी की परीक्षा में फिजिकल पास होने के बाद एक 21 वर्षीय युवक का नाम लिस्ट में न आने के कारण वह काफी दिनों से मानसिक रूप से परेशान था और इसी परेशानी के कारण उसने मालगाड़ी से कटकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली उक्त घटना गाडरवारा रेलवे स्टेशन की है घटना की जानकारी लगते ही मौके पर काफी भीड़ जमा हो गई मौजूद लोगों द्वारा घटना की सूचना गाडरवारा जीआरपी थाना प्रभारी राजेश राज को दी गई ओके जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची जीआरपी ने प्रारंभिक कार्रवाई के उपरांत शव को अपने कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए रवाना कर घटना की पड़ताल शुरू कर दी है
इस संबंध में जीआरपी ने जानकारी देते हुए बताया कि रेलवे स्टेशन गाडरवारा में मालगाड़ी से मृतक के केशव पिता जाटव बाबूलाल उम्र 21 वर्ष निवासी ग्राम खकरिया थाना परोहा जिला नरसिंहपुर ने आत्महत्या कर लिया है, यह आर्मी में भर्ती होने की परीक्षा दिया था, जिसका रिजल्ट आने पर इसका नाम नहीं आया, जिससे इसने यह कदम उठाया है, ऐसा परिजनों के कथन में आया हैl जीआरपी के अनुसार युवक टहलते हुए स्टेशन पहुंचा और जहां पर मालगाड़ी की शंटिंग हो रही थी वहां जाकर रेलवे लाइन के ऊपर सिर रख कर लेट गया जिससे मालगाड़ी युवक के ऊपर से गुजर गई इस घटना में युवक का सिर एवं धड़ दोनों अलग हो गए जीआरपी को मृतक के पास मिले मोबाइल के आधार पर उसके परिजनों को इस घटना की सूचना दी गई
मौके पर पहुंचे परिजनों का रो रो कर बुरा हाल था मौजूद लोगों द्वारा परिजनों को ठंडा से बनाया गया जीआरपी ने बताया कि इसके पूर्व भी मृतक ने बीएसएफ एवं अन्य परीक्षाएं निकाल चुका था लेकिन उसका नाम लिस्ट में न आने के कारण परेशान था जीआरपी ने मर्ग कायम कर घटना को विवेचना में लिया है/