254 अभ्यर्थियों को सौंपे गए नियुक्तिपत्र – केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने की कार्यक्रम में शिरकत

254 अभ्यर्थियों को सौंपे गए नियुक्तिपत्र
– केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने की कार्यक्रम में शिरकत
भोपाल यशभारत। प्रधानमंत्री रोजगार मेला योजना के अंतर्गत पश्चिम मध्य रेलवे भोपाल मंडल द्वारा शनिवार के रोजागार मेले का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने शिरकत की। वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक सौरभ कटारिया ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से देशभर के लगभग 51000 नवनियुक्त अभ्यर्थियों को संबोधित किया व नियुक्तिपत्र प्रदान किया। भोपाल में आयोजित कार्यक्रम में 254 नवनियुक्त अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र प्रदान किया गया। इन अभ्यर्थियों में 196 रेलवे विभाग से तथा 58 अन्य केंद्रीय विभागों से है। जिनमें बैंकिंग, सीआईएसएफ, नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो, डाक विभाग आदि शामिल हैं।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए केंद्रीय मंत्री चौहान ने प्रधानमंत्री की रोजगार सृजन के लिए प्रतिबद्धता को रेखांकित करते हुए कहा कि यह मेला युवाओं को आत्मनिर्भर भारत के निर्माण में सहभागी बनाने की दिशा में एक प्रभावी कदम है। उन्होंने नियुक्त अभ्यर्थियों से ईमानदारी, कर्तव्यनिष्ठा और सेवा भावना के साथ कार्य करने का आह्वान किया। कार्यक्रम के दौरान प्रारंभिक 30 अभ्यर्थियों को नियुक्ति-पत्र मुख्य अतिथि द्वारा शेष अभ्यर्थियों को विभागीय अधिकारियों एवं विशिष्ट जनप्रतिनिधियों द्वारा प्रदान किए गए। कार्यक्रम में सांसद आलोक शर्मा, राज्य मंत्री कृष्णा गौर, मंत्री विश्वास सारंग सहित अन्य जनप्रतिनिधि मौजूद रहे। रेलवे देश का सबसे बड़ा नियोक्ता है और मध्यप्रदेश सहित राजस्थान जैसे क्षेत्रों में निरंतर नए रोजगार के अवसर प्रदान कर रहा है। हाल ही में प्रस्तुत केंद्रीय बजट 2025-26 में मध्यप्रदेश को 14745 करोड़ का बजट आवंटन प्राप्त हुआ है।







