देश

पाकिस्तानी एयरस्ट्राइक में 3 अफगान क्लब क्रिकेटरों की मौत

पाकिस्तानी एयरस्ट्राइक में 3 अफगान क्लब क्रिकेटरों की मौत

अफगानिस्तान ने पाकिस्तान के साथ होने वाली टी-20 सीरीज से नाम वापस लिया; सीजफायर तोड़कर हमला किया

भोपाल यशभारत: पाकिस्तान द्वारा शुक्रवार को अफगानिस्तान के पक्तिका प्रांत में किए गए हवाई हमले में 3 क्लब क्रिकेट खिलाड़ियों समेत 8 लोगों की मौत हो गई और सात आम नागरिक घायल हो गए। अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड (ACB) ने इसकी पुष्टि की है।

क्रिकेटरों के सम्मान में ट्राई सीरीज से हटे अफगानिस्तान

इस दुखद घटना के जवाब में, अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने नवंबर में पाकिस्तान में होने वाली ट्राई टी-20 सीरीज से हटने का ऐलान किया है। ACB ने कहा कि यह फैसला मारे गए क्रिकेटरों के सम्मान में उठाया गया है। इस टूर्नामेंट में पाकिस्तान, अफगानिस्तान और श्रीलंका की टीमें हिस्सा लेने वाली थीं।

मारे गए खिलाड़ी और हमले की जगह

ACB ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर एक बयान जारी कर बताया कि मारे गए क्लब क्रिकेटरों की पहचान कबीर, सिब्घतुल्लाह और हारून के रूप में हुई है। ये तीनों खिलाड़ी पक्तिका प्रांत की राजधानी शराना में एक दोस्ताना क्रिकेट मैच खेलकर लौट रहे थे, जब उन्हें निशाना बनाया गया।

अफगान मीडिया ‘टोलो न्यूज’ के मुताबिक, पाकिस्तानी एयरस्ट्राइक में अर्गुन और बर्मल जिलों के रिहायशी घरों को निशाना बनाया गया, जो डूरंड लाइन के पास हैं।

सीजफायर तोड़ने का आरोप

अफगानिस्तान का आरोप है कि यह हमला ऐसे समय में हुआ है जब दोनों देश 8 अक्टूबर को शुरू हुए संघर्ष के बाद 15 अक्टूबर को हुए 48 घंटे के सीजफायर को आगे बढ़ाने पर सहमत हो गए थे। यह हमला संघर्ष विराम का उल्लंघन माना जा रहा है।

पाकिस्तान पर अन्य हमले और आरोप

तालिबान ने पाकिस्तान पर काबुल में दो ड्रोन हमले करने का भी आरोप लगाया है, जिसमें एक घर और बाजार को निशाना बनाया गया। इन हमलों में कम से कम 5 लोगों की मौत और दर्जनों घायल हुए हैं।

संयुक्त राष्ट्र (UN) के अनुसार, इस सप्ताह पाकिस्तानी हमलों में अफगानिस्तान के 6 प्रांतों में अब तक 37 नागरिक मारे गए हैं और 425 घायल हुए हैं।

अफगानिस्तान की तालिबान सरकार ने पाकिस्तान पर नागरिक इलाकों को निशाना बनाने का आरोप लगाया, जबकि पाकिस्तान का दावा है कि उसने आतंकी ठिकानों पर कार्रवाई की है।

पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ ने इस तनाव के बीच बयानबाजी करते हुए अफगानिस्तान पर भारत के लिए प्रॉक्सी वॉर लड़ने का आरोप लगाया है।

यह पहला मौका होता जब अफगानिस्तान, पाकिस्तान की सरजमीं पर उसके खिलाफ कोई मैच खेलता। हालांकि, इससे पहले अफगानिस्तान ने 2023 एशिया कप और इस साल की चैंपियंस ट्रॉफी के मैच पाकिस्तान में खेले थे, लेकिन तब उसका मुकाबला मेजबान टीम पाकिस्तान से नहीं हुआ था।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button