अनुपम राजन उच्च शिक्षा विभाग के प्रमुख सचिव तथा सुखबीर सिंह राज्य के नए मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी बनाए गए : आदेश जारी
यश भारत (स्पेशल डेस्क) / प्रदेश के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी अनुपम राजन उच्च शिक्षा विभाग के प्रमुख सचिव बनाए गए हैं। उनके स्थान पर 1997 बैच के आईएएस सुखबीर सिंह राज्य के नए मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी होंगे। प्रदेश सरकार की सामान्य प्रशासन विभाग ने इस संबंध में आदेश जारी कर दिए हैं।
राज्य शासन ने आदेश जारी करते हुए प्रदेश के कई आईएएस अधिकारियों के प्रभार में बदलाव किया है। इनमें विधानसभा और लोकसभा चुनाव को सफलतापूर्वक संपन्न कराने वाले मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी अनुपम राजन उच्च शिक्षा विभाग में प्रमुख सचिव बनाए गए हैं। वे पूर्व में भी उच्च शिक्षा विभाग समेत कई अन्य महत्वपूर्ण विभागों की जिम्मेदारी संभाल चुके हैं। उन्हें उच्च शिक्षा के साथ-साथ उद्यानिकी एवं खाद्य प्रसंस्करण विभाग का भी अतिरिक्त रूप से कार्य सौंपा गया है।
इसी तरह सुखबीर सिंह को उद्यानिकी एवं खाद्य प्रसंस्करण विभाग से प्रदेश के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी की जिम्मेदारी सौंपी गई है। इनके अलावा अमित राठौर को पीएस वाणिज्य कर विभाग से वित्त विभाग, रविंद्र सिंह को आयुक्त खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण से सचिव मप्र शासन, श्रीमन शुक्ला को कृषि विपणन एवं मंडी बोर्ड से कमिश्नर शहडोल संभाग, सिबी चक्रवर्ती एम को मेट्रो रेल परियोजना से युक्त खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग, ऋषि गर्ग को उप सचिव खादी ग्रामोद्योग विभाग से राज्य योजना आयोग में सदस्य सचिव, एस कृष्ण चैतन्य सीईओ रोजगार गारंटी परिषद से प्रबंध संचालक मेट्रो रेल कॉरपोरेशन तथा उप सचिव अवि प्रसाद को सीईओ रोजगार गारंटी परिषद में पदस्थ किया गया है।