मूंग खरीदी न होने से नाराज किसानों ने एनएच 22 किया जाम
मूंग खरीदी न होने से नाराज किसानों ने एनएच 22 किया जाम
पिपरिया/नर्मदापुरम। समर्थन मूल्य खरीदी केंद्रों पर 3 दिन से खरीदी नहीं होने से नाराज सैकड़ो किसानों ने ग्राम रामपुर के पास भोपाल जबलपुर स्टेट हाईवे 22 पर दोपहर को जाम लगा दिया. जिससे दोनों तरफ वाहनों की लंबी लाइन लग गई. लोगों को आने जाने में कई परेशानियों का सामना करना पड़ा है. जाम लगाकर किसानों ने विरोध प्रदर्शन किया. इस दौरान किसानों ने जमकर नारे बाजी भी की. किसानों के हाईवे जाम करने की सूचना पर तत्काल पुलिस टीम मौके पर पहुंची. पुलिस टीम ने किसानों को समझाइस देकर जाम खुलवाने की कोशिश की. लेकिन किसान मूंग खरीदी शुरू नहीं होने तक जाम नहीं खोलने की बात पर खड़े रहे. विरोध प्रदर्शन कर रहे किसानों ने बताया कि रामपुर खिडय़िा सेमरी के मां शारदा वेयरहाउस पर पिछले दो दिनों से सर्वेयर ना होने से समर्थन मूल्य मूंग की तुलाई नहीं हो रही है. पिछले दो दिनों से किसान ट्रैक्टर ट्रालियों में अपनी उपज लेकर केंद्रों के आसपास खडे हुए हैं. जिनकी मूंग पास हो गई है उनकी तुलाई भी नहीं हो रही है. किसान भूखे प्यासे अपनी उपज तुलाई की रास्ता देख रहे हैं लेकिन इस तरफ अधिकारियों और समिति प्रबंधक का ध्यान नहीं है. कई बार अधिकारियों को तुलाई नहीं होने की सूचना दे दी गई लेकिन इसके बाद भी किसानों की समस्या पर ध्यान नहीं दिया जा रहा है. किसानों ने विरोध प्रदर्शन के दौरान कहा कि जब तक मूंग की तुलाई नहीं होगी हम जाम नहीं खोलेंगे. रामपुर समिति प्रबंधक गरिमा बिलासपुरिया ने बताया कि सर्वेयर नहीं आने से खरीदी प्रभावित हुई है जब सर्वेयर आएगा तब खरीदी दोबारा शुरू हो जाएगी।







