जबलपुरदेशभोपालमध्य प्रदेशराज्य

पंचायत में निर्माण कार्य के लिए निकाल ली लाखों की राशि. कार्य नहीं हुआ एक रुपए का

CEO जारी किया नोटिस 15 दिवस के अंदर जमा करें राशि- सिहोरा जनपद के घुघरी नवीन ग्राम पंचायत का मामला

जबलपुर यशभारत।
ग्राम पंचायत में विकास कार्य करने के लिए सरपंच और सचिव द्वारा लाखों रुपए की राशि निकालने के बाद भी काम नहीं हुआ जिसकी शिकायत जनपद पंचायत से सिहोरा एवं जिला पंचायत प्रभारी सीईओ के पास पहुंचने के बाद सीईओ द्वारा ग्राम पंचायत के सरपंच एवं सचिव को निर्माण कार्य के लिए निकल गई राशि को 15 दिवस के अंदर जमा करने नोटिस जारी किया गया है। उक्त मामला जनपद पंचायत सिहोरा के अंतर्गत ग्राम पंचायत घुघरी नवीन का है। जहां सरपंच व सचिव द्वारा ग्राम पंचायत के विकास एवं निर्माण के लिए लाखों रुपए की राशि निकाल गई किंतु जिस निर्माण कार्य लिए राशि आहरित उसमे काम नहीं हुआ। इस संबंध में जिला पंचायत के प्रभारी सीईओ द्वारा 25 अक्टूबर 2024 को नोटिस जारी कर ग्राम पंचायत के सरपंच एवं सचिव को 15 दिवस के अंदर उक्त राशि जमा करने के लिए आदेशित किया गया है

जिला पंचायत के प्रभारी सीईओ द्वारा जो नोटिस जारी किया गया है 15वें वित्त से से कितनी है 486796 की राशि निकल गई लेकिन निर्माण कार्य किसी प्रकार से नहीं किया गया। सीईओ द्वारा जारी किए गए नोटिस में उल्लेख किया गया है कि 25 अक्टूबर 2023 को मुख्य कार्यपाल अधिकारी जनपद पंचायत सिहोरा ने ग्राम पंचायत सरपंच मंजू सिंह एवं सचिव विनोद तिवारी के विरुद्ध
को द्वारा कार्यों में राशि आहरित नहीं कराई जाने से वसूली की कार्रवाई प्रस्तावित की गई है।
जारी नोटिस में उल्लेख है कि 15 दिवस के अंदर जमा की जाए अन्यथा पंचायत राज अधिनियम 1993 की धारा 92 के तहत वसूली की कार्रवाई के साथ-साथ निम्नानुसार अनुसार दंडात्मक कार्रवाई की जाएगी।
इन कार्यों की राशि का हुआ दुरुपयोग
जिला पंचायत के प्रभारी सीईओ द्वारा सरपंच और सचिव को दिए गए नोटिस में उल्लेख किया गया है कि
-15 वा उमेश के घर से अमोल के घर तक नाली निर्माण के लिए आहरित राशि 50000
-बरगद के पेड़ से तालाब तक नाली निर्माण की राशि 90000
-तुलसी के घर से हनुमान मंदिर तक नाली निर्माण राशि 30260
-रंगमंच निर्माण मुस्कुरा 89000 कार्य अप्रारंभ
-रंगमंच निर्माण शाहगढ़ 80000 छत पूर्ण
-नड़प निर्माण 12000 विकास कार्य के लिए निकाली राशि में काफी गोलमाल किया गया है।
इस संबंध में सीईओ द्वारा जारी आदेश में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत सिहोरा ने अपने पत्र क्रमांक 1026 मैं दिनांक 2 अगस्त 2024 के माध्यम से प्रतिवेदन पुस्तक करते हुए उल्लेख किया है कि ग्राम पंचायत घुघरी नवीन में विधायक निधि मद से स्वीकृत रंगमंच निर्माण कार्य मुस्कुरा में राशि का आहरण कर पूर्ण नहीं किए जाने से 89515 15 वित्त योजना अंतर्गत स्वीकृत तीन नाली निर्माण की राशि आहरण कर कार्य नहीं किए जाने से क्रमशः 50000 .90000 एवं 30.260 एवं 15 में वित्त मद से पंचायत भवन बाउंड्री बलजोडर की राशि 12000 एसबीएम अंतर्गत नादिकी निर्माण की राशि 12000 15वां वित्त मद अंतर्गत सबमर्सिबल पंप एवं जीआई पाइप क्रय की राशि 97000 तथा विधायक निधि मद के अंतर्गत भैरव बाबा के पास रंगमंच निर्माण कर की राशि 1.05.994 इस प्रकार कुल राशि 486769 की वसूली विनोद तिवारी तत्कालीन सचिव ग्राम पंचायत घुघरी नवीन से किया जाना प्रस्तावित है। मुख्य कार्यपाल अधिकारी जनपद पंचायत सिहोरा द्वारा अपने प्रतिवेदन के साथ वर्तमान सचिव एवं उपयंत्री का प्रतिवेदन संलग्न कर प्रस्तुत भी किया गया है। सीईओ द्वारा विनोद तिवारी तत्कालीन सचिव ग्राम पंचायत घुघरी नवीन मैं अपनी पदस्थापना के दौरान विधायक निधि 15वां वित्त एसबीएम मनरेगा इत्यादि मद से स्वीकृत विभिन्न निर्माण कार्य में कुल राशि 486769 का दुरुपयोग किया गया है। साथ ही मुख्य कार्यपालन अधिकारी सिहोरा द्वारा प्रस्तुत प्रतिवेदन अनुसार विधायक निधि मत से स्वीकृत भैरव बाबा के पास रंगमंच निर्माण कार्य में सामग्री क्रय हेतु राशि का भुगतान महामाया ट्रेडर्स को ना करते हुए जीएस ट्रेडर्स को किया गया जो नियम विरुद्ध है। इस संबंध में सरपंच श्रीमती मंजू सिंह द्वारा कोई जवाब प्रस्तुत नहीं किया गया जिससे ग्राम पंचायत में विभिन्न निर्माण कार्यों में दुरुपयोग की गई राशि के लिए सरपंच एवं तत्कालीन सचिव पूर्णता: जिम्मेदार हैं। जिला पंचायत सीईओ द्वारा सरपंच सचिव को पूर्ण राशि में से आधी आधी राशि जमा करने के लिए आदेशित किया गया है। उल्लेखनीय है कि यह तो जबलपुर जिले की एक ग्राम पंचायत का मामला है यदि जिले की 530 ग्राम पंचायत के निर्माण कार्यों की जांच की जाए तो कई ग्राम पंचायत में हुए भ्रष्टाचार की परत दर परत खुलने से इनकार नहीं किया जा सकता है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button