मनोरंजन

अमिताभ बच्चन के सेट पर जब शक्ति कपूर फूट-फूटकर रोने लगे तो बिग बी ने एक्टर से कह दिया ये.. 

हमारे प्रेरणा स्रोत आशीष शुक्ला,

अमिताभ बच्चन के सेट पर जब शक्ति कपूर फूट-फूटकर रोने लगे तो बिग बी ने एक्टर से कह दिया ये बॉलीवुड में कुछ प्रैंक की ऐसे होते है जो हमेशा ही याद रहते है। आप तो जानते ही है की कुछ प्रैंक तो एक दम ही रियल लगते हैं और लोग कई बार देख रोने ही लग जाते हैं। बॉलीवुड के प्रैंक एक्टर्स में शबे पहले नंबर पर बिग बी यानि की अमिताभ बच्चन इनकी फिल्म सत्ते पे सत्ता की शूटिंग के दौरान शक्ति कपूर के साथ ऐसा प्रैंक कर दिया था जिससे एक्टर फूट-फूटकर रोने लगे थे, इसका खुलासा खुद शक्ति कपूर ने किया था।

78595283
अमिताभ बच्चन के सेट पर जब शक्ति कपूर फूट-फूटकर रोने लगे तो बिग बी ने एक्टर से कह दिया ये..

इनको अच्छे से ही जानते होंगे कभी कभी शक्ति कपूर ने  विलेन के किरदार के साथ साथ कॉमेडी में भी अपना अच्छा किरदार निभाया है।  शक्ति कपूर ने अमिताभ बच्चन के साथ फिल्म सत्ते पे सत्ता में काम किया था। ये फिल्म 1982 में रिलीज हुई थी। इस कहानी का किस्सा एक बारडिजिटल कॉमेंट्री से खास बातचीत में शक्ति कपूर ने बताया था कि

इस तरह किया था शक्ति कपूर से प्रैंक

शक्ति कपूर ने आगे बताया कि ‘हम दुक्की पे दुक्की हो गाने की शूटिंग में  थे। मेरी गाने में दूसरी लाइन ,जब मैं अपने क्यू का वेट कर रहा था तो मैंने देखा मेरी लाइन अमिताभ बच्चन बोल रहे थे, मुझे लगा अमिताभ मेरे डायलॉग्स बोल रहे हैं तो मेरा करियर ही खत्म हो जायेगा, मुझे लगा वो स्टार हैं वो तो कुछ भी कर सकते हैं।

मुझे लगा उन्होंने मेरे डायलॉग्स ले लिए “मैं उसके बाद सीधे डायरेक्टर्स के पास गया और कहा की- उन्होंने मेरे डायलॉग्स ले लिए फिर बाकी के छह एक्टर्स पीछे बैठे हुए थे और उन्होंने जैसे ही मुझे रोते हुए देखा तो तालियां बजाना शुरू कर दिया और कहा- साले मजाक किया है, कैमरा नहीं चल रहा है.’ उन्हें लगा शक्ति कपूर अपनी लाइन्स और सीन्स को लेकर बहुत सीरियस है।

Related Articles

Back to top button