एम्बुलेंस चालक को चाकू से गोदा

जबलपुर। लार्डगंज थाना अंतर्गत गोलबजार में शराब पीने के लिए रुपए न देने की बात को लेकर एंबुलेंस चालकों के बीच में विवाद हो गया देखते ही देखते विवाद इतना बढ़ गया कि एक एम्बुलेंस चालक पर दूसरे ने चाकू से वार कर दिया।
पुलिस ने बताया कि
सज्जन दाहिया 45 वर्ष निवासी परसवाड़ा ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि वह एक निजी अस्पताल में केम्प एम्बुलेंस चलाता है रात लगभग 10-30 बजे वह सानिया एमआरआई सेंटर गोलबजार के सामने खड़ा था उसी समय उसके साथी उदय तिवारी और चंदू जो निजी हास्पिटल में एम्बुलंेस चलाने का काम करते हैं उसके पास शराब के नशे में आये और उससे शराब पीने के लिये 500 रूपये मांगने लगे, उसने रूपये देने से मना किया तो देानो जातिगत रूप से अपामनित करने लगे, उदय तिवारी ने उसे धक्का देकर पकड़ लिया और चंदू ने चाकू से हमलाकर वायें हाथ की उंगली, दाहिने पैर की पिडरी वायें पैर की जांघ में चोटें पहुॅचा दी।