जबलपुर सुपरस्पेशलिटी हॉस्पिटल का कमाल: 15 साल के बालक कर आकस्मिक ऑपरेशन कर बचाया अंडकोष

जबलपुर, यशभारत। सुपरस्पेशलिटी हॉस्पिटल में 15 वर्ष के बालक की सर्जरी कर अंडकोष बचाया गया। बालक को अचानक अंडकोष में 9 बजे सुबह दर्द उठा तो वह सुपरस्पेशलिटी हॉस्पिटल जांच के लिए पहुंचा जहा तुरंत मरीज का डॉपलर की जांच करके अंडकोष के घूमने का पता चला इस बीमारी में खून की नस में गुम कर गठान लग जाती है जिसके कारण खून का बहाव रुक जाता है, ऐसी स्थिति में 6 घंटे के अंदर ऑपरेशन न करने पर अंडकोष खराब हो जाता है। पता चलने पर बिना किसी देरी के सर्जरी की गई और बाई और का अंडकोष को बचा लिया गया और दाई ओर के अंडकोष को भविष्य में घूमने से बचाने के लिए फिक्स भी कर दिया गया। इस बीमारी को टॉर्शन ऑफ टेस्टिस कहते हैं जिसमे सही समय पर उपचार से 1 लाख मरीजों में 1 की ही अंडकोष बच पाता है। ऑपरेशन में यूरोलॉजी विभाग के डॉ फणिंद्र सोलंकी, डॉ अविनाश ठाकुर , डॉ प्रशांत पटेल, डॉ अनुराग दुबे, डॉ प्रवीन लखेरा , डॉ अरविंद कुमार एवम एनेस्थीसिया विभाग से डॉ अपर्णा तामस्कर, डॉ अमित जैन की टीम का योगदान रहा।