गजब हो गया…. पिता के घर से महिला थाना प्रभारी की रिवाल्वर चोरी, स्कूल से गरीब बच्चों का अनाज पार कर गए चोर
बरेला थाना क्षेत्र में हुई अलग-अलग वारदातें
जबलपुर यशभारत। बरेला बम्हनी में एक ऐसा मामला आया जिससे सुनने के बाद सब हैरान है। दरअसल एक महिला थाना प्रभारी की रिवाल्वर पिता के घर से चोरी हो गई। महिला थाना प्रभारी के पिता घर पर कोई नहीं था और उनकी खुद की रिवाल्वर बिस्तर के नीचे रखी हुई जिसे निशाना बनाते हुए अज्ञात चोरों ने रिवाल्वर को चोरी कर लिया। घटना की जानकारी उस वक्त लगी जब ग्रामीणों ने थाना प्रभारी को फोन पर इसकी सूचना दी। इसी तरह से बरेला प्राथमिक स्कूल में भी अज्ञात चोरों ने निशाना बनाते हुए बच्चों को वितरित होने वाले अनाज और अन्य सामग्री पर हाथ साफ कर दिया।
इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के अंतर्गत बम्हनी ग्राम में अपने पिता के घर रहने वाली वर्षा पटेल जो वर्तमान में निवास थाना प्रभारी है। बीती रात उनके सूने मकान में अज्ञात चोरों ने धावा बोला और खिड़की खोलकर बिस्तर के नीचे रखी रिवाल्वर चुरा कर ले गए उक्त घटना की जानकारी लगता ही उन्होंने पुलिस में इस घटना की रिपोर्ट दर्ज कराई पुलिस द्वारा अज्ञात तत्वों के विरुद्ध प्रकरण दर्ज कर उनकी तलाश करने में लगी हुई है। इसी तरह से बस स्टैंड स्थित एकीकृत शासकीय प्राथमिक शाला के स्वास्थ्य समूह में भी बीती रात अज्ञात चोरों ने धावा बोलकर वहां पर रखी सामग्री चुरा कर ले गए। पुलिस द्वारा इस पूरे घटनाक्रम को विवेचना में लिया गया है।
आज बच्चों के लिए नहीं बना खाना
स्कूल में चोरी होने के बाद स्व सहायता समूह ने घटना की जानकारी बरेला पुलिस को दी। परंतु आज सुबह जब बच्चे स्कूल पहंुचे और मध्यान्ह भोजन मांगा तो समूह की महिलाओं ने चोरी की वारदात बताते हुए खाना नहीं होने का हवाला दिया। स्कूल प्रबंधन का कहना था कि गैस सिलेण्डर सहित अन्य जरूरी सामग्री चोरी हो जाने के बाद बच्चों का मध्यान्ह भोजन नहीं बना है। मंगलवार से बच्चों को पहले की तरह भोजन मिले इसकी व्यवस्था की जाएगी।