भेड़ाघाट टापू में फंसे सभी व्यक्तियों को सुरक्षित बाहर निकाला गया

जबलपुर, यशभारत। भेड़ाघाट में टापू में फंसे सभी व्यक्तियों को सुरक्षित बाहर निकाला जा चुका है। प्रशासन का रेस्क्यू सुबह 5 बजे पूरा हुआ। सुबह सुरक्षित निकले व्यक्ति गढ़ा के निवासी हैं। टापू में फंसे गढ़ा पुरवा निवासी मनीष पिता राजकुमार केवट 35 वर्ष,शुभम पिता जयशंकर केवट 26 वर्ष,संतोष पिता राजाराम केवट 38 वर्ष,अमित पिता विजय केवट30 वर्ष मछली मारने के लिए भेड़ाघाट टापू में गए थे।
एडीजीपी, और एसपी लगातार ले रहे थे अपडेट
भेड़ाघाट टापू में फंसे 7 व्यक्तियों की जानकारी जब एडीजीपी उमेश जोगा, कलेक्टर सौरभ कुमार सुमन और पुलिस अधीक्षक टीके विद्यार्थी तक पहुंची तो इनके द्वारा पूरे अमले को सक्रिय कर दिया गया और सभी के प्रयास सफल रेस्क्यू कर सभी लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला जा सका। एडीजीपी उमेश जोगा लगातार मौके पर मौजूद एसपी और कलेक्टर से रेक्स्यू की जानकारी ले रहे थे।
