अजय विश्नोई ने फिर साधा सीएम पर निशाना महाकौशल की उपेक्षा का आरोप गोदामों का किराया कम करने को लेकर मुख्यमंत्री को लिखा पत्र

जबलपुर यश भारत। पूर्व मंत्री व पाटन विधायक अजय विश्नोई ने एक बार फिर महाकौशल के साथ हो रहे अन्याय का मुद्दा उठाया है जिसको लेकर उन्होंने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह को पत्र लिखा है। जानकारी के मुताबिक अजय विश्नोई ने मध्य प्रदेश वेयरहाउसिंग कॉरपोरेशन से अनुबंध गोदामों का भंडारण शुल्क कम किए जाने का मामला उठाते हुए मुख्यमंत्री से मांग की है कि वे इस विषय को गंभीरता से लें और घटाएं हुए किराए को फिर से बढ़ाने की कृपा करें । विश्नोई ने पत्र के माध्यम से मांग की है की महाकौशल क्षेत्र खास तौर पर जबलपुर में सर्वाधिक धान का उत्पादन होता है और जिसको लेकर यहां बड़ी संख्या में वेयरहाउस बनाए गए हैं। जिसमें लगभग सभी बैंक से फाइनेंस है। ये सभी वेयरहाउस बैंक से फाइनेंस, किराए की दर के आधार पर ही कराए गए हैं। ऐसे में एकाएक प्रदेश सरकार द्वारा गोदामों का किराया आधे से भी कम कर दिया गया है। जिसके चलते संचालकों के खाते एनपीए हो जाएंगे और वह कर्ज में डूब जाएंगे।
पत्र में अजय विश्नोई द्वारा जो धान के रखरखाव को लेकर सरकार ने नई नीति लाई है उस पर पुनर्विचार करने की बात कही है। साथ ही उन्होंने जो पूर्व में 83 रुपए किराया दिया जाता था अगर वह संभव ना हो तो उसके लिए उन्होंने सरकार द्वारा नए किराए के साथ-साथ जो नई एजेंसी को पैसे दिए जा रहे हैं उसे अलग करके सीधे पैसा वेयरहाउस मालिक के खाते में दिए जाने जैसे सुझाव भी दिए हैं। इस पूरे पत्र में पूर्व मंत्री द्वारा महाकौशल के साथ हो रहे अन्याय के मुद्दे को उठाया है। इसके पहले भी अजय विश्नोई प्रदेश सरकार व सीधे मुख्यमंत्री से महाकौशल व शहर के साथ हो रहे अन्याय को लेकर मुखर रहे हैं ।अब देखना होगा कि उनकी इस अदावत के बाद हालात कितने बदलते हैं।