जबलपुरदेशभोपालमध्य प्रदेशराज्य

मुंबई से न्यूयॉर्क जा रहे एयर इंडिया विमान को मिली बम से उड़ाने की धमकी, डायवर्ट कर दिल्ली एयरपोर्ट पर उतारा

Air India plane going from Mumbai to New York received bomb threat, diverted and landed at Delhi airport

 

मुंबई, एजेंसी। मुंबई से न्यूयॉर्क जा रहे एयर इंडिया के विमान को आज बम से उड़ाने की धमकी मिली है। बम की धमकी के बाद लोगों में अफरा-तफरी मच गई। विमान को तुरंत दिल्ली की ओर डायवर्ट कर सुरक्षित लैंड करा लिया गया है। लैंडिंग के बाद विमान की तलाशी जारी है। हालांकि अभी किसी बम के मिलने की सूचना नहीं है। जांच अधिकारियों ने बताया कि सभी यात्री सुरक्षित हैं और जांच जारी है। एयर इंडिया के विमान ने देर रात 2 बजे मुंबई के छत्रपति शिवाजी महाराज अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे से न्यूयॉर्क के लिए उड़ान भरी थी। फ्लाइट को टेकऑफ हुए थोड़ा ही समय बीता था कि उसे बम से उड़ाने की धमकी मिली। इस धमकी के बाद विमान को सुरक्षा कारणों से दिल्ली की ओर डायवर्ट कर दिया गया। अधिकारियों ने बताया कि वर्तमान में विमान नई दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय हवाईअड्डे पर खड़ा है और यात्रियों और चालक दल की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए सभी मानक सुरक्षा प्रोटोकॉल का पालन किया जा रहा है।

बम नहीं मिला, सभी सुरक्षित
एयर इंडिया की फ्लाइट को दिल्ली के इंदिरा गांधी हवाई अड्डे पर उतारा गया है। विमान की जांच के बाद बम जैसी किसी भी चीज जी कोई पुष्टि नहीं हुई है। अधिकारियों ने आश्वस्त किया कि सभी यात्री सुरक्षित हैं और मामला खतरे से बाहर है। बम की धमकी देने वाले सोर्स या किस व्यक्ति ने यह अफवाह फैलाई है,उसकी भी खोज जारी है। बता दें कि बीते कई महीनों से बम की अफवाह के मेल या कॉल्स काफी आए हैं। हालांकि इनमें से किसी में भी बम नहीं मिला।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
WhatsApp Icon Join Yashbharat App
Notifications Powered By Aplu