जबलपुरदेशभोपालमध्य प्रदेशराज्य

इंस्पेक्टर की शहादत के बाद 40 गैंग यूपी STF के निशाने पर पनाह देने वालों समेत 256 बदमाशों की लिस्ट तैयार

इंस्पेक्टर की शहादत के बाद 40 गैंग यूपी स्ञ्जस्न के निशाने पर
पनाह देने वालों समेत 256 बदमाशों की लिस्ट तैयार
मेरठ, एजेंसी। पश्चिम उत्तर प्रदेश और हरियाणा में सक्रिय 40 गिरोहों के 256 सदस्य अब एसटीएफ और पुलिस के रडार पर हैं। एसटीएफ के एसपी बृजेश कुमार मिश्रा के अनुसार, मुकीम काला और मुस्तफा उर्फ कग्गा गैंग के चार सदस्यों के मुठभेड़ में मारे जाने के बाद यह कार्रवाई तेज की गई है।ये गिरोह शामली, बागपत, मुजफ्फरनगर, सहारनपुर, बिजनौर, मेरठ, और हरियाणा के पानीपत, सोनीपत, रोहतक, हिसार, करनाल, यमुनानगर, झज्जर आदि जिलों में लूट, हत्या, और चोरी जैसी वारदातों में संलिप्त हैं। स्थानीय पुलिस के सहयोग से इन अपराधियों की धरपकड़ के लिए विशेष योजना तैयार की गई है, जिसमें उनके ठिकानों पर छापेमारी शामिल है। प्रमुख सक्रिय गिरोहों में सुशील, संजीव जीवा, मुकीम काला, अनिल दुजाना, सुंदर भाटी, लॉरेंस बिश्नोई, संपत नेहरा, काला जठेडी, और सुनील राठी के नाम शामिल हैं। जांच में यह भी सामने आया है कि कई अपराधी देहरादून और शिमला में किराए पर कमरा लेकर शरण ले रहे हैं, जबकि कुछ हरियाणा के करनाल और पानीपत में भी छिपते हैं। पुलिस ने ऐसे 32 शरणदाताओं की पहचान की है, जिन पर जल्द कार्रवाई की जाएगी।
कई राज्यों की पुलिस भी शामिल
एसपी एसटीएफ बृजेश कुमार ने बताया कि बदमाशों के गिरोहों पर शिकंजा कसने के लिए हरियाणा , यूपी उत्तराखंड , के विभिन्न जिलों की पुलिस से सहयोग मांगा गया है, और विशेष योजना तैयार की गई है। एसटीएफ के अनुसार, अधिकांश गिरोह के सदस्य लग्जरी गाड़ियों का उपयोग करते हैं ताकि उन पर शक न हो, और कुछ फर्जी नंबर प्लेट लगाकर भी वाहन चलाते हैं। सुशील, मुकीम काला, लॉरेंस बिश्नोई, और काला जठेडी जैसे गिरोह लूट से लेकर रंगदारी तक की वारदातों में लिप्त हैं। हालांकि, स्ञ्जस्न ने कई सरगनाओं समेत सदस्यों को गिरफ्तार किया है, लेकिन सरगना के जेल जाने के बाद युवा सदस्य गिरोह की कमान संभाल लेते हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
WhatsApp Icon Join Yashbharat App
Notifications Powered By Aplu