कटनीजबलपुरदेश

गोहलपुर के बाद आधार ताल में चली गोली?? युवक की हालत अस्थिर

WhatsApp Icon
Join Yashbharat App

जबलपुर यश भारत। शहर में लगातार अपराधियों द्वारा निरंकुश होकर खुलेआम गोली चलाने की वारदात बढ़ती जा रही है इसी कड़ी में कुछ दिन पूर्व गोहलपुर थाना अंतर्गत रात को 3:00 बजे गणेश पंडाल में गोली चलने की घटना सामने ही आई थी कि आज पुनः अराजक हो रही कानून व्यवस्था पर सवाल उठ खड़े हुए ,जब एक तरफ पूरा शहर त्यौहारों में डूबा हुआ है वहीं फिर से आधार ताल थाना अंतर्गत युवक पर गोली चलने की घटना घट गई ,जहां पर एक युवक द्वारा दूसरे युवक पर गोली चला दी गई। जिसके बाद पूरे क्षेत्र में दहशत का माहौल निर्मित हो गया।इसके बाद युवक की हालत अस्थिर बनी हुई है ।प्राप्त जानकारी के अनुसार युवक का नाम अमित जोशी है जिसे पेट के ऊपर सीने के बगल में गोली लगी है. कंचनपुर स्थित निजी होटल के पास अमित जोशी गुजर रहा था तभी उसके पुराने दोस्त ने पुरानी बात पर उससे विवाद कर लिया और विवाद इतना बढ़ गया कि युवक द्वारा अमित पर फायर कर दिया गया। वहीं पर खड़े कुछ लोगों ने अमित को घायल अवस्था में देखकर गोली लगने के बाद युवक को निजी अस्पताल ले गए।जहां उसका इलाज चल रहा है और युवक की हालत गंभीर बनी हुई है।गोली किसने मारी है और क्यों मारी है और आखिर चली भी है कि नहीं इन सभी एंगल से पुलिस मामले में जांच कर रही है हालांकि मामले को लेकर पुलिस ने किसी भी तरह की पुष्टि नहीं की है

 

 

Related Articles

Back to top button