जबलपुरदेशमध्य प्रदेशराज्य

आखिर क्यों न्यू जर्सी अमेरिका की 65 वर्षीय वेनेजा रह रही थी एक बर्ष से जबलपुर के बरगी में किराये के मकान में, जबलपुर एसपी की पहल पर विदेशी मूल की वृद्ध महिला की हुई वतन वापसी, जाने क्या है पूरा मामला, पढ़ें पूरी खबर 

जबलपुर यश भारत । आजकल जबलपुर पुलिस की शहर में विदेशी नागरिकों को उनके देश वापसी को लेकर जमकर चर्चा हो रही। पुलिस अधीक्षक आदित्य प्रताप सिंह की नाइजीरियन युवक को उसके देश भेजने के बाद अब अमेरिकन बुजुर्ग महिला को उसको सकुशल देश‌वापसी करवा दी।

IMG 20240923 WA0112

शहर में भारतीय संस्कृति एवं आध्यात्मिक जानकारी जुटाकर हीलिंग कैंप लगाती थी वेनेजा आनंदा -न्यू जर्सी यूनाइटेड स्टेट अमेरिका निवासी बुजुर्ग महिला श्रीमती वेनेजा आनंदा उम्र 65 वर्ष टूरिस्ट वीजा पर सन 2019 में भारत आकर भारत में विभिन्न स्थानों पर घूम-घूम कर भारतीय संस्कृति एवं आध्यात्मिक जानकारी जुटाकर हीलिंग कैंप लगाती थी जो विगत करीब 1 वर्ष से बरगी कस्बे में किराए के मकान में रह रही थी, जिनका जुलाई 2024 में वीजा एक्सपायर हो गया था, आर्थिक तंगी के कारण वतन वापसी हेतु सक्षम न होने से अमेरिकन दूतावास से लगातार संपर्क कर रही थी, जानकारी लगने पर पुलिस अधीक्षक आदित्य प्रताप सिंह द्वारा पहल करते हुये अधिकारियों को नियमानुसार कार्यवाही कर वतन वापसी की व्यवस्था कराने हेतु निर्देशित किया।उप पुलिस अधीक्षक मुख्यालय भगत सिंह गोठरिया के द्वारा सभी आवश्यक कार्यवाहियॉ प्राथमिकता के आधार पर करते हुये वेनेजा आनंदा का एक्जिट परमिट बनवा कर फ्लाइट की टिकिट करा कर चौकी प्रभारी बरगी नगर उप निरीक्षक  सरिता पटेल, आरक्षक विपुल एवं मयंक के साथ वेनेजा आनंदा को न्यू दिल्ली भिजवाकर, आज दिल्ली एयरपोर्ट से न्यू जर्सी वतन के लिए रवाना किया गया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button