जबलपुरमध्य प्रदेश

एडीजी उमेश जोगा ने 22 थानों का किया औचक निरीक्षण, दिए दिशा निर्देश

गोटेगांव , शहपुरा जबलपुर का रात्रि में निरीक्षण, लाउडस्पीकर पर प्रतिबंध, बदमाशों को पकड़ने दिए विशेष निर्देश

जबलपुर यश भारतl
पुलिस महानिदेशक सुधीर सक्सेना के द्वारा जिलों के थानों का आकस्मिक निरीक्षण करने के निर्देश के पालन में जबलपुर जोन के अंतर्गत अति. पुलिस महानिदेशक, जबलपुर जोन उमेश जोगा एवं उप पुलिस महानिरीक्षक रेंज जबलपुर तथा सभी 6 जिलों के पुलिस अधीक्षकों के द्वारा विगत दिवस रात्रि में आकस्मिक रूप से पुलिस थानों का भ्रमण कर वहां की व्यवस्था, कार्यप्रणाली एवं कार्यवाही का निरीक्षण किया गया। श्री जोगा के द्वारा पुलिस थाना गोटेगांव जिला नरसिंहपुर एवं थाना शहपुरा जिला जबलपुर का आकस्मिक भ्रमण किया गया।

••कराई गई कांबिंग गश्त

इसी दौरान जिला जबलपुर एवं कटनी में काम्बिंग गश्त भी कराई गई जिसमें फरार वारंटी, अपराधियों को तलाश कर पकडा गया। वहीं, निगरानी बदमाशों को चैक किया गया।
थाना गोटेगांव एवं थाना शहपुरा में भ्रमण कर थाने में पहुॅचकर हवालात एवं थाना परिसर का निरीक्षण किया गया। सर्वप्रथम मुख्यमंत्री के निर्देश धार्मिक स्थलों एवं अन्य स्थानों में ध्वनि विस्तारक यंत्र के अनियंत्रित व नियम विरूद्ध प्रयोग पर नियंत्रण/कार्यवाही, खुले में तथा बिना अनुमति पत्र (लायसेंस) अथवा लायसेंस शर्तों का उल्लंघन करते हुये पशु मांस, मछली के विक्रय पर प्रतिबंध के संबंध में कार्यवाही एवं गंभीर अपराधों एवं आदतन अपराधियों की जमानत निरस्त कराने की कार्यवाही की समीक्षा कर, ऐसे चिन्हित अपराधियों के विचारण में लंबित प्रकरणों में शीघ्र गवाह कराकर सजा कराए जाने हेतु कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया।

थाने में दर्ज अपराध, लंबित अपराध, लंबित चालान एवं संपत्ति संबधी अपराधों की समीक्षा की जाकर पतारसी हेतु निर्देश दिये गए। चोरी, नकबजनी के प्रकरण जिनमें अभी तक माल मुलजिम का पता नहीं चला है उनमें पुलिस टीम लगाकर पतारसी करने हेतु निर्देशित किया गया। विलेज क्राईम नोट बुक (वी.सी.एन.बी.) का अवलोकन किया गया तथा वर्ष 2023 की वी.सी.एन.बी. नोट विस्तृत लिखने के संबंध मे निर्देशित किया गया। इसी प्रकार निगरानी फाईल एवं गुंडा फाईल का भी अवलोकन कर पुराने निगरानी बदमाश जिनके पिछले कई वर्षो से अपराध नहीं है एवं सक्रिय नही है उन्हें माफी में लाए जाने तथा नई बदमाशों की निगरानी खोलने हेतु निर्देशित किया गया। थाने में लंबित संमंस एवं वारंट की समीक्षा कर उन्हें बीट अधिकारियों,कर्मचारियों को बांटकर शीघ्र तामील करने हेतु निर्देशित किया गया।
थाने में उपस्थित स्टॉफ से चर्चा कर उनकी समस्या को सुना गया। थाना प्रभारी एवं उनके स्टॉफ को वर्ष 2023 में हुए त्यौहारों एवं चुनाव को शांतिपूर्वक संपन्न कराये जाने मे किए गए कार्य की प्रशंसा कर सराहना की गई। साथ ही आगामी वर्ष में इसी प्रकार लगन एवं मेहनत से कार्य हेतु प्रोत्साहित किया गया। पुलिस थाने में आते जाते समय रात्रि गश्त में कार्यरत पुलिस अधिकारी, कर्मचारियों से भी रूककर चर्चा की गई।
जोन अंतर्गत जिलों में आर.आर.एस. परिहार, उप पुलिस महानिरीक्षक, जबलपुर रेंज द्वारा पुलिस थाना पनागर , कोतवाली , आदित्य प्रताप सिंह पुलिस अधीक्षक, जबलपुर द्वारा पुलिस थाना पाटन, कटंगी, मझौली, गोहलपुर, अभिजीत कुमार रंजन, पुलिस अधीक्षक, कटनी द्वारा पुलिस थाना कुठला, बडवारा, कोतवाली, विनायक वर्मा पुलिस अधीक्षक, छिंदवाडा द्वारा पुलिस थाना कुंडीपुरा, चौरई, राकेश कुमार सिंह, पुलिस अधीक्षक सिवनी द्वारा पुलिस थाना छपारा, कोतवाली सिवनी, अमित कुमार, पुलिस अधीक्षक, नरसिंहपुर द्वारा पुलिस थाना . गोटेगांव, करेली, पुलिस चौकी आमगांव एवं राजेश कुमार त्रिपाठी, पुलिस अधीक्षक, जिला पांडुर्णा द्वारा पुलिस थाना लोधीखेडा, सौंसर, मोहगांव, पांडुर्णा का भ्रमण कर कार्यवाही की समीक्षा की गई।

Related Articles

Back to top button