जबलपुरमध्य प्रदेशराज्य

कार्तिक होटल पर यातायात पुलिस की कार्रवाई, सड़क पर वाहन खड़े मिले तो खैर नहीं

 

जबलपुर, यशभारत। यादव कॉलोनी स्थित कार्तिक होटल के सामने खड़े वाहनों पर यातायात पुलिस ने आज शुक्रवार को कार्रवाई की। इस दौरान पुलिस ने होटल मालिक को अंतिम चेतावनी देते हुए कहा कि आज की कार्रवाई समझाइश की है इसके बाद होटल के सामने वाहन खड़े नजर आए तो चालानी कार्रवाई की जाएगी। यातायात पुलिस की इस कार्रवाई के बाद होटल मालिक ने तत्काल वाहनों को सड़क से अलग कराया।

 

d0f81be5 bd40 4d63 b372 e1aba402f118

यातायात थाना प्रभारी मोहन सिंह ने बताया कि काफी समय से सूचना मिल रही थी कि यादव कॉलोनी स्थित कार्तिक होटल के संचालक द्वारा बीच सड़क पर दो पाहिया और चार पाहिया वाहन को खड़ा कराया जा रहा है। इसकी वजह से लंबा जाम के साथ यातायात प्रभावित होता है। बताया जा रहा है कि कार्तिक होटल संचालक से अनेक बार राहगीर सहित आसपास व्यापारियों ने पार्किंग व्यवस्था बनाने के लिए कहा लेकिन होटल संचालक मनमानी में उतारू है। कई बार बड़ी दुर्घटनाएं होने से बच गई।

आधी सड़क में रखी भट्टी, होटल में बैठने तक की जगह नहीं
बताया जा रहा है कि कार्तिक होटल संचालक द्वारा नगर निगम और यातायात पुलिस को अंधेरे में रखकर व्यापार किया जा रहा है। आधी सड़क में होटल की भट्टी रखी हुई, साथ ही होटल के अंदर इतनी व्यवस्था नहीं है कि 10 लोग बैठकर नाश्ता कर सके। हैरानी तो इस बात पर है कि जब होटल खोलने की जगह नहीं थी तो फिर नगर निगम द्वारा कैसे होटल संचालक का लायसेंस दिया गया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
WhatsApp Icon Join Yashbharat App
Notifications Powered By Aplu