जबलपुर में आयुष्मान चिल्ड्रन हॉस्पिटल का कारनामा: बच्चे की मौत के बाद भी डॉक्टर कर रहे थे इलाज

जबलपुर, यशभारत। रसल चौक स्थित आयुष्मान अस्पताल में इलाज के नाम पर किस तरह का गोरखधंध ा किया जा रहा है इसका अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि एक 11 माह के बच्चे की मौत के बाद भी उसका इलाज जारी था। गलत इलाज के कारण बच्चे की मौत होने पर परिजनों ने जमकर हंगामा कर अस्पताल में तोडफ़ोड़ की।
आयुष्मान चिल्ड्रन हॉस्पिटल में इलाज के लिए भर्ती मंडला निवासी ग्यारह वर्षीय बच्चा आसियान खान की इलाज के दौरान मौत हो गई बच्चे की मौत के बाद उसके परिजनों ने अस्पताल में जमकर हंगामा किया परिजनों ने अस्पताल के चिकित्सकों पर इलाज में लापरवाही बरतने के आरोप लगाए, मृतक आसियान खान के परिजन शमशेर अली ने बताया की बच्चे को बुखार आ जाने के कारण कल तीन बजे उसे आयुष्मान हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था। परिजनों ने बताया कि इलाज में जब ज्यादा खर्च आने लगा तो वह बच्चे को मेडिकल अस्पताल ले जाने की तैयारी करने लगे हॉस्पिटल के स्टॉफ ने उन्हें बच्चे के पास जाने तक नहीं दिया, और अंदर से दरवाजे की चिटकनी लगा दिए, और इसके बाद 1 घंटे के अंतराल में बच्चे की मौत हो गई, परिजनों ने हॉस्पिटल प्रबंधन के खिलाफ कार्यवाही की मांग की है।
अस्पताल में हंगामे की खबर लगने के बाद पुलिस अधिकारी भी मौके पर पहुंच गए पुलिस अधिकारियों ने बताया की आक्रोशित परिजनों ने हंगामा करते हुए हॉस्पिटल कांच तोड़ दिए जिससे गहमागहमी की स्थिति निर्मित हो गई वहीं परिजनों का कहना था कि बच्चा का पीएम वह नहीं करवाना चाहते हैं बरहाल पुलिस ने मर्ग पंचनामा कार्यवाही कर मामले को जांच में लिया है।