जबलपुरमध्य प्रदेश
हादसा:कोयले से भरे डंपर ने बाइक को मारी टक्कर, बाइक सवार 3 युवकों की मौत

नरसिंहपुर I गाडरवारा तहसील में सोमवार रात कोयले से भरे डंपर ने बाइक सवार तीन लोगों को कुचल दिया। हादसा देर राजत हुआ जिसमें बाइक सवार दो लोगों की घटना स्थल पर ही मौत हो गई। वहीं एक गंभीर घायल हो गया, जिसे गाडरवारा अस्पताल लाया गया। जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
जानकारी के अनुसार गाडरवारा तहसील में राजराजेश्वरी शुगर मिल के पास कोयले से भरे डंपर ने एक बाइक पर सवार तीन लोगों को कुचल दिया। हादसे में मल्फी निवासी बाइक सवार सुनील गौड और रामजी गौड की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं रघुवीर गौड गंभीर घायल हो गया। स्थानीय लोगों ने डंपर चालक को पकड़कर गोटीटोरिया पुलिस को सुचना दी।
सुचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल रघुवीर गौड को गाडरवारा अस्पताल में भर्ती कराया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।