बिज़नेस

अभी तक कार का नहीं किया इंश्योरेंस रिन्यू तो करना पड़ सकता है मुसीबत का सामना, रखे इन बातों का ध्यान 

हमारे प्रेरणा स्रोत आशीष शुक्ला,

अभी तक कार का नहीं किया इंश्योरेंस रिन्यू तो करना पड़ सकता है मुसीबत का सामना, रखे इन बातों का ध्यान देश में लोगों की कारों खरीदने की क्षमता बढ़ गयी है, नई नई कारों की खरीदी के साथ पुरानी कारों की खरीदी-बिक्री का भी मार्केट काफी बढ़ गया है। यदि आप भी नई या पुरानी कार खरीद रहे हैं या पहले से आपके पास कार है तो Car Insurance कर ले नहीं हो भारी परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है।

ec6b61d3 e4e0 4b84 bf68 595169363362
अभी तक कार का नहीं किया इंश्योरेंस रिन्यू तो करना पड़ सकता है मुसीबत का सामना, रखे इन बातों का ध्यान

Car Insurance क्यों है जरुरी

आपको बता दे की किसी भी कार के लिए इंश्‍योरेंस पॉलिस करना सबसे जरूरी है। यदि किसी कारण वजह से Car Insurance पॉलिसी की वैधता खत्म हो जाए या फिर उसको आपने रिन्यू नहीं कर पाए तो ऐसा होना आपके लिए काफी नुकसानदायक हो सकते है। जरुरी है की Car Insurance पॉलिसी की वैधता खत्म होने से पहले ही इंश्योरेंस रिन्यू करवा लेना चाहिए।

यह भी पढ़े :-यात्रीगण ध्यान दें! होली के कारण इंदौर से चलने वाली लंबी दूरी की ट्रेनों में लगी है लंबी वेटिंग

Car Insurance पॉलिसी की वैधता

यदि कार की इंश्‍योरेंस पॉलिसी वैध है और तब कोई हादसा हो जाता है, तो आप इंश्‍योरेंस कंपनी से आसानी से क्लेम कर सकते हैं, वहीं अगर Car Insurance पॉलिसी की वैधता खत्म हो गई होगी और उस दौरान कोई बड़ा हादसा हो जायेगा तो कार ठीक करवाने का खर्चा कार मालिक को ही देना पड़ेगा, जो काफी ज्यादा हो सकता है।

यह भी पढ़े :-नदी में मिला कटे हुए टाइगर का शव : पंजे गायब…. शिकार की आशंका, हड़कंप

फिर यातायात पुलिस कर सकती है बड़ी कार्रवाई

बता दे की Car Insurance के बगैर यदि आप कार चलाते हैं, तो ट्रैफिक पुलिस की ओर से सख्त कार्रवाई की जा सकती है। पुलिस हजारों रुपए का चालान भी बना सकती है। इससे बचने के लिए पॉलिसी को समय रहते रिन्यू करा लेना चाहिए। जिससे आपको परेशानि का सामना नहीं करना पड़ेगा।

यह भी पढ़े :-सोशल मीडिया पर भ्रामक एवं झूठी खबर प्रसारित करने पर होगी कार्रवाई : ग्रुप एडमिन जिम्मेदार होगा

Related Articles

Back to top button