आखिर क्यों सरकार फ़ोन पर भेज रही है Emergency Alert का मैसेज, जानिए इसके पीछे की ख़ास वजह

आखिर क्यों सरकार फ़ोन पर भेज रही है Emergency Alert का मैसेज, जानिए इसके पीछे की ख़ास वजह जी ह्ण, सरकार सभी के मोबाइल नंबर पर Emergency Alert का मैसेज भेज रही है क्या आपके फ़ोन पर आया है? यदि नहीं आया हिओ श इस पोस्ट को लास्ट तक पढ़े इसमें हम आपको बताते है कि सरकार आखिर क्यों भेज रही है Emergency Alert ये का मैसेज हालांकि भारतीय गवर्नमेंट एक Emergency Alert सिस्टम की टेस्टिंग शुरू कर रहा है। इमरजेंसी अलर्ट सिस्टम को National Disaster Management Authority द्वारा तैयार किया जा रहा है। तो जानिए क्या है ये
आखिर क्यों सरकार फ़ोन पर भेज रही है Emergency Alert का मैसेज, जानिए इसके पीछे की ख़ास वजह

जानिए क्या है ये Emergency Alert Message
अब जानिए की क्या था ये Emergency Alert का मैसेज जी हाँ, यह एक डेमो अलर्ट है, जिसे टेस्टिंग के लिए बनाया जा रहा है। यह Emergency अलर्ट तेज फ्लैश और बीप की साउंड के साथ आता है। रिपोर्ट की मानें, तो भारत में मोबाइल यूजर्स को 20 जुलाई को भी इसी तरह का एक टेस्ट अलर्ट मैसेज मिला था। जिसमे सरकार ने इस सिस्टम को चेक करने के लिए जियो और बीएसएनल यूजर्स को दोपहर 1.30 बजे मैसेज भेजा गया था। इस मैसेज को C-Dot के माध्यम से आया था। इसके तुरंत बाद एक और मैसेज भेजा गया जिससे बताया की ये मैसेज सिर्फ टेस्टिंग के लिए ही था।
जानिए क्यों भेजा था Emergency Alert का MSG

आपको बता दे की ये मैसेज वास्तव में आपातकालीन चेतावनी प्रणाली को चेक करने के लिए ये मैसेज को भेजा गया था। दूरसंचार विभाग के एक बयान में कहा गया है कि विभिन्न मोबाइल ऑपरेटरों और सेल ब्रॉडकास्ट सिस्टम के सिस्टम की आपातकालीन चेतावनी प्रसारण क्षमताओं की दक्षता और प्रभावशीलता का केलकुलेशन करने के लिए ये परीक्षण समय-समय पर देश भर के विभिन्न क्षेत्रों में किए जाएंगे।
सेल ब्रॉडकास्ट अलर्ट सिस्टम क्या होता है

आपको बता दे की DoT के मुताबिक, सेल ब्रॉडकास्ट अलर्ट सिस्टम एक ऐसी तकनीक होती है, जो सरकार को एक निर्दिष्ट भौगोलिक क्षेत्र के भीतर सभी मोबाइल डिवाइस पर आपदा प्रबंधन के लिए आवश्यक और समय-संवेदनशील संदेश भेजने की सलाह देती है, भले ही प्राप्तकर्ता निवासी हों या बाहर से आया वाला व्यक्ति है। साथ ही इसका मुख्य उद्देश्य यह है की आपातकालीन चेतावनी और सेल ब्रॉडकास्टिंग प्रणाली की क्षमताओं की जांच और उनके प्रभाव की जांच की जाएगी।
आखिर क्यों सरकार फ़ोन पर भेज रही है Emergency Alert का मैसेज, जानिए इसके पीछे की ख़ास वजह

साथ ही उन्होंने बताया कि इस मैसेज में कई वर्जन भी शामिल किये है। जिनको आगे और डेवलप किया जा रहा था। साथ ही जो मैसेज यूजर्स को भेजा गया था, उसमें लिखा है ये एक सैम्पल टेस्टिंग मैसेज है इसको भारत सरकार द्वारा भेजा गया था। कृप्या इस मैसेज को इग्नोर करें, इसे सिर्फ टेस्टिंग के लिए भेजा गया है। साथ ही इस तरह से इस फीचर को चेक के लिए सरकार मैसेज को भेजती है।
यह भी पढ़े :-
आखिर क्यों सरकार फ़ोन पर भेज रही है Emergency Alert का मैसेज, जानिए इसके पीछे की ख़ास वजह