AAJ KA RASHI FAL :-वृषभ राशि -कीमती वस्तुएं संभाल कर रखें अपेक्षित कार्य में विलंब होगा शुक्रवार का व्रत करें

सोमवार
मेष लोगों के विरोध का सामना करना पड़ेगा निवेश करना लाभकारी होगा प्रदोष का व्रत करें
वृषभ कीमती वस्तुएं संभाल कर रखें अपेक्षित कार्य में विलंब होगा शुक्रवार का व्रत करें
मिथुन वाहन मशीनरी के प्रयोग में सावधानी रखें ऊंचे स्थानों पर ना चढ़े विवाद से बचें बुध ग्रह का पूजन करें
कर्क थकान और कमजोरी रहेगी प्रतिद्वंदिता व्यापार-व्यवसाय में बढ़ेगी देवी दुर्गा का पूजन करें
सिंह घरेलू कार्य में विलंब होगा मानसिक अस्थिरता रहेगी भगवान सूर्य को जल दें
कन्या भूमि भवन खरीदी की योजना बनेगी जल्दबाजी न करें गुप्त शत्रु बन सकते हैं मां बगलामुखी का पूजन करें
तुला परिवार के छोटे सदस्यों के शिक्षा और स्वास्थ्य के बारे में चिंता रहेगी लापरवाही ना करें पूर्णिमा का व्रत करें
वृश्चिक पुराने शत्रु सक्रिय होंगे शारीरिक कष्ट होगा धैर्य रखें मंगल ग्रह की पूजा करें
धनु थोड़ी प्रभाव से कार्य सिद्धि होगी निवेश में विवेक का प्रयोग करें हनुमान जी की आराधना लाभकारी
मकर जोखिम उठाने का साहस कर पाएंगे धन अर्जन होगा प्रशासन से बैर ना ले गणपति स्तुति करें
कुंभ जल्दबाजी न करें धना गम होगा शरीर को आराम की आवश्यकता होगी भगवान शिव का पूजन करें
मीन कार्य की बाधा दूर होगी अप्रत्याशित लाभ के योग हैं भगवान विष्णु का पूजन करें