जबलपुरमध्य प्रदेश

पीएम जनमन अभियान के तहत आयोजित शिविर में 148 बैगाओं के बनाए गए आधार कार्ड

प्रधानमंत्री जनजातीय आदिवासी न्याय महाभियान

प्रधानमंत्री जनजातीय आदिवासी न्याय महाभियान के अंतर्गत विशेष पिछड़ी जनजाति के लिए सामाजिक, आर्थिक पिछड़ापन दूर करने हेतु विभिन्न गतिविधियां क्रियान्वित की जा रही हैं। इसी क्रम में जिले की प्रत्येक बैगा बस्तियों में शिविरों का आयोजन कर बैगा परिवारों को शासन की योजनाओं से आच्छादित किया जा रहा है। 3 जनवरी को 13 ग्रामों में विशेष शिविर आयोजित कर 148 बैगाओं के आधार कार्ड बनाने की कार्यवाही की गई। साथ ही अन्य योजनाओं के लिए हितग्राहियों का चयन किया गया। जानकारी के अनुसार बिछिया के भावामाल एवं किसली भिलवानी, बीजाडांडी में भैंसवाही एवं जमुनिया, घुघरी के छिवलाटोला एवं छतरपुर, मंडला के किन्द्री एवं गुरारखेड़ा, मवई के मड़फा माल, मोहगांव के बड़झर, नारायणगंज के बबलिया देवरीकला एवं बीजेगांव तथा निवास के पद्दीकोना ग्राम में शिविर आयोजित किए गए। शिविर में संबंधित अधिकारी, कर्मचारी उपस्थित रहे।

4 जनवरी को इन ग्रामों में लगेंगे शिविर
बैगाओं के आधार कार्ड बनाने के लिए 4 जनवरी को जिले के 15 ग्रामों में शिविर का आयोजन किया जाएगा। जानकारी के अनुसार आज बिछिया के ग्राम मानिकपुर माल एवं कटंगा माल, बीजाडांडी के पोंड़ी माल, तरवानी एवं मगरधा, घुघरी के पाटन, मंडला के मोहगांव चक एवं बिनैका, मवई के अमवार, मोहगांव के पिपरिया रैयत, कुम्हर्रा एवं धनगांव, नारायणगंज के चकदेही एवं कुंडा तथा निवास के कोहका में शिविर लगाए जाएंगे।

Related Articles

Back to top button