
हमारे प्रेरणा स्रोत आशीष शुक्ला,
Aadhaar कार्ड की Photo नहीं आ रही पसंद , तो इन स्टेप्स को फॉलो कर करे अपडेट अभी के समय में आधार कार्ड बेहद जरुरी दस्तावेजों में से एक है। इसको UIDAI द्वारा जारी किया जाता है। आधार कार्ड में बायोमेट्रिक डेटा, नाम, एड्रेस, समेत काफी सारी जानकारी इसमें सिमित होती है। एक सिम कार्ड के खरीदने और बैंक में खाता ओपन कराने से लेकर लोन तक आधार कार्ड की जरूरत पड़ती है। यदि इसकी पुराणी फोटो आपको पसंद नहीं आ रही है तो इन स्टेप्स से आप अपनी फोटो चेंज कर सकते है।

आधार कार्ड की फोटों नहीं है पसंद तो क्या करे
आधार कार्ड बनवाते समय सभी की पुराणी फोटो ही लगी हुई थी। अभी के समय में ये फोटो पसंद नहीं आती है, ऐसे में ज्यादातर लोग अपने आधार में लगी फोटो को चेंज करवाने की सोच रहे हो तो इन स्टेप्स को करे फॉलो,
आधार कार्ड में फोटों को कैसे करे अपडेट
- सबसे पहले UIDAI की वेबसाइट uidai.gov.in पर जाना होगा।
- फिर आधार नमांकन फॉर्म को डाउनलोड करना होगा।
- इस फॉर्म को भरने के बाद पास के आधार एनरोलमेंट सेंटर या आधार सेवा सेंटर में जमा करना है।
- आधार सेंटर पर आपकी बायोमेट्रिक डिटेल्स लेने के साथ में फिंगरप्रिंट और आईरिस स्कैन करे।
- ये कंफर्मेंशन होने के बाद आपकी लाइव फोटो क्लिक की जाएगी और पुरानी फोटों को बदला जाएगा।
- इसके लिए आपको 100 रुपये की फीस लगेगी फिर आप इसको अपडेट कर ले।
यह भी पढ़े :-नानकमत्ता गुरुद्वारे के डेरा प्रमुख तरसेम सिंह की हत्या, बाइकसवार हमलावरों ने की ताबड़तोड़ फायरिंग