युवक को निर्वस्त्र कर बंधक बनाया, बेल्ट से प्राइवेट पार्ट पर किए वार; दो आरोपी गिरफ्तार

युवक को निर्वस्त्र कर बंधक बनाया, बेल्ट से प्राइवेट पार्ट पर किए वार; दो आरोपी गिरफ्तार
भोपाल, यशभारत। राजधानी में कानून-व्यवस्था पर सवाल खड़े करने वाला एक सनसनीखेज मामला सामने आया है, जहां कुछ युवकों ने एक बेकसूर युवक को बंधक बनाकर उसके साथ हैवानियत की हदें पार कर दीं। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए दो आरोपियों को हिरासत में लिया है।
वायरल वीडियो पर पुलिस का स्वतः संज्ञान
बताया जा रहा है कि यह घटना जुलाई-अगस्त 2025 के दौरान छोला क्षेत्र में हुई थी। आरोपियों ने युवक को जबरन बंधक बनाया, उसे निर्वस्त्र किया और फिर बर्बरता से पीटा। वायरल वीडियो में साफ नजर आ रहा है कि युवक को धमकाते हुए उसके गले पर चाकू रखा गया, जबकि उसके प्राइवेट पार्ट पर बेल्ट से कई बार वार किए गए।
वीडियो के व्यापक रूप से सोशल मीडिया पर फैलने के बाद, पुलिस प्रशासन हरकत में आया। पुलिस ने तत्काल स्वतः संज्ञान लेते हुए अज्ञात आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की और मामले की जांच शुरू की।







