ट्रक की टक्कर से स्कूटी सवार युवक की मौत -मर्ग कायम कर जांच में जुटी पुलिस

ट्रक की टक्कर से स्कूटी सवार युवक की मौत
-मर्ग कायम कर जांच में जुटी पुलिस
भोपाल, यशभारत।
नर्मदापुरम रोड पर बीती रात एक तेज रफ्तार ट्रक ने स्कूटी सवार युवक को टक्कर मार दी। हादसे के तुरंत बाद पीछे चल रहे दोस्तों ने उसे एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया था। जहां पर आज तडक़े उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। पुलिस ने इस मामले में मर्ग कायम कर आरोपी चालक और ट्रक की तलाश शुरू कर दी है।
हेडकांस्टेबल नीरज चौबे बताया कि बागमुगालिया निवासी अंशुमान सिंह पुत्र शैलेन्द्र सिंह राठौर(22) नर्मदापुरम रोड पर स्थित मेप्पल मॉल के एक कॉल सेंटर में काम करता था। रोजाना की तरह बीती रात करीब डेढ़ बजे वह ड्यूटी खत्म होने के बाद अपनी स्कूटी से घर लौट रहा था। जब वह दानिश नगर के पास पिज्जा हट के पास पहुंचा, तभी पीछे से आए एक तेज रफ्तार ट्रक ने उसकी स्कूटी को टक्कर मार दी। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसे के वक्त पीछे से आ रहे दोस्तों ने उसे तुरंत एक निजी अस्पताल पहुंचाया। जहां पर इलाज के दौरान उसकी आज तडक़े मौत हो गई। सूचना मिलने के बाद पुलिस ने मर्ग कायम कर शव पीएम के लिए एम्स भेज दिया है। जहां पर आज पीएम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया जाएगा। इसके साथ ही पुलिस सीसीटीवी कैमरों की मदद से आरोपी चालक व ट्रक की तलाश में जुट गई है।
करंट लगने से गई दो युवकों की जान:-
जहांगीराबाद थाना पुलिस ने बताया कि बड़ा मोहल्ला बरखेड़ी निवासी जशवंत यादव पुत्र नंदकिशोर(47) को बीती रात अपने घर में बिजली के खुले तारों से करंट लग गया। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। सूचना मिलने के बाद पुलिस ने मर्ग कायम कर शव पीएम के लिए भेज दिया है। इधर, बिलखिरिया थाना क्षेत्र में रहने वाले राहुल बघेल(23) को कल बिजली का करंट लग गया था। हादसे के बाद परिजनों ने उसे हमीदिया अस्पताल पहुंचाया। जहां पर उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। पुलि ने मर्ग कायम कर पीएम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया है।







