फुटपाथ पर सो रहे 9 लोगों को ट्रक ने कुचला, 3 की मौत, मरने वालों में दो बच्चे
पुणे
महाराष्ट्र के पुणे में एक बार फिर रफ्तार का कहर देखने को मिली है। सोमवार की सुबह-सुबह एक दिल दहला देने वाला हादसा हुआ है। फुटपाथ पर सो रहे 9 लोगों को एक डंपर ने कुचल दिया। हादसे में तीन 3 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई है। वहीं छह अन्य लोगों को गंभीर हालत में अस्पताल ले जाया गया है। मौके पर पुलिस अधिकारी पहुंचे हैं। डंपर से कुचले लोगों में एक नवजात समेत दो बच्चे भी शामिल हैं। घटना पुणे शहर के वाघोली चौक इलाके में आधी रात को हुई। फुटपाथ पर सो रहे दो बच्चों सहित तीन लोगों की मौत हुई है। छह अन्य घायल हो गए। घायल लोगों में सभी की हालत गंभीर बताई जा रही है।
नशे में धुत था डंपर का चालक
प्रत्यक्षदर्शियों की मानें तो डंपर का चालक शराब के नशे में धुत था। पुलिस ने चालक को आगे की जांच के लिए मोटर वाहन अधिनियम और बी. एन. एस. की संबंधित धाराओं के तहत गिरफ्तार किया गया है। ड्राइवर को मेडिकल के लिए ले जाया गया है। पुलिस ने बताया कि सभी घायलों को ससून अस्पताल में भर्ती कराया गया है। 6 में से तीन की हालत बेहद खराब बताई जा रही है। जो लोग डंपर में कुचले गए हैं, वे सभी मजदूर थे। दिन-भर मजदूरी के बाद वे रात को खाना खाकर फुटपाथ के किनारे सोए थे। कुछ मजदूरों के परिवार भी यहां सो रहे थे। पुलिस ने बताया कि शुरुआती जांच में पता चला है कि डंपर पुणे के वागोली में रहने वाले केसनंद नाकेपर वाले भार्गव बिल्टवेज एंटरप्राइजेज का था।