खंडवा के प्रसिद्ध श्री राम मंदिर में लगी भीषण आग, मंदिर समेत लाखों का सामान हुआ खाक
मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के खंडवा जिले में दिल दहलाने वाली घटना हुई है. भामगढ़ गांव के अनूठे और प्राचीन श्री राम मंदिर (Shree Ram Mandir) में शुक्रवार, 27 दिसंबर की देर रात आग लग गई. आग इतनी भीषण थी कि मंदिर का सारा सामान ही जलकर खाक हो गया. आग की लपटों को देखते हुए आसपास के घर खाली कराए गए. मंदिर में लगी आग की जानकारी मिलते ही सारा गांव आग को बुझाने में जुट गया. इसी बीच, मौके पर पहुंची फायर ब्रिग्रेड की गाड़ियों से कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया. हालांकि, तब तक मंदिर का सारा सामान जलकर खाक हो चुका था.
500 साल पुराना है मंदिर
भामगढ़ स्थित प्राचीन श्री राम मंदिर में देर रात अचानक भीषण आग लग गयी. दमकल और ग्रामीणों की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया. आग में मंदिर का सारा सामान जलकर पूरी तरह से खाक हो गया. बता दें कि यह श्री राम मंदिर करीब 500 साल से भी अधिक पुराना माना जाता है.
पुजारी ने कही ये बात
आग लगने की इस घटना को लेकर मंदिर के पुजारी ने बताया कि मंदिर में आधी रात के समय आग लगी थी, जिसकी जानकारी उन्हें मंदिर के आसपास के लोगों से मिली. उस समय वे सोए हुए थे. आग लगने की जानकारी लगते ही पूरा गांव वहां इकट्ठा हो गया और सब ने आग बुझाने के प्रयास किए.