JABALPUR NEWS:- दृष्टिबाधित छात्र गए भूख हड़ताल पर पिछले 7 दिनों से जारी है आंदोलन
जबलपुर,यशभारत। 7 दिनों से शिक्षा की मूलभूत समस्याओं की मांग को लेकर आंदोलन कर रहे शासकीय दृष्टिबाधितार्थ उच्चतर माध्यमिक स्कूल जबलपुर के विद्यार्थियों की मांग जब किसी ने नहीं सुनी तो वे सभी शनिवार से भूख हड़ताल पर चले गए।
शासकीय दृष्टिबाधितार्थ उच्चतर माध्यमिक स्कूल के छात्र रूपेश यादव ने बताया कि उनके स्कूल में अंग्रेजी का शिक्षक ही नहीं है। पूरा स्कूल सिर्फ 3 से चार शिक्षकों के भरोसे चल रहा है जिससे छात्रों की पढ़ाई में काफी परेशानी हो रही है। दृष्टिबाधित छात्रों का कहना है कि शिक्षक न होने से उन्हें परीक्षा में इसका खामियाजा भुगतना पड़ता है। छात्रों ने यशभारत को बताया कि जिला प्रशासन के अधिकारी और स्कूल प्रशासन उन्हें सिर्फ झूठा आश्वासन दे रहे हैं।
ये हैं प्रमुख मांगें
कंप्यूटर, संगीत शिक्षक, ब्रेलर, आर्बिट रीडर, संगीत इंस्ट्रूमेंट्स की उपलब्धता स्कूल में की जाए जिससे गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा प्राप्त हो सके। इसके साथ ही नए इंस्टू्रमेंट्स को परचेस किया जाए। दृष्टिबाधित छात्रों का कहना है कि ब्रेलर से हम लोग लिखते हैं वो स्कूल में नहीं है, आर्बिट रीडर भी नहीं है।