जबलपुर में शांति समिति की बैठकः लाउड स्पीकर पर नकेल ध्वनि प्रदूषण को रोकने
एमपी सरकार के पहले फैसले पर अमल के प्रयास
JABALPUR. प्रदेश सरकार ने धार्मिक स्थलों पर लगे लाउड स्पीकरों पर अपना फैसला लिया था। जिसके लिए जबलपुर में पुलिस और प्रशासन ने समस्त धर्मों के साथ बैठक कर समन्वय बनाने का प्रयास किया है। इस बैठक में निर्णय लिया गया कि धर्मस्थलों में निर्धारित मानक के अनुसार स्पीकर बजाए जाएंगे। साथ ही स्पीकर्स की संख्या भी सीमित की जाएगी। जो शासन के आदेश की अवहेलना करते उस पर कार्रवाई की जाएगी। रविवार को हुई बैठक में कलेक्टर सौरभ सुमन, एसपी एपी सिंह समेत अनेक प्रशासनिक अधिकारी मौजूद रहे।
यूपी का दिया गया उदाहरण
बैठक में एसपी आदित्य प्रताप ने कहा कि शासन की यह कार्रवाई न तो किसी धर्म के खिलाफ है और न ही लाउड स्पीकर के खिलाफ, यह फैसला बढ़ते ध्वनि प्रदूषण के मद्देनजर लिया गया है। उत्तरप्रदेश जैसे बड़े राज्य में इस तरह का निर्णय सफल रहा है। अब मध्यप्रदेश में भी ध्वनि प्रदूषण पर लगाम लगाने की जरूरत है।
मुस्लिम समुदाय की तरफ से एसके मुद्दीन ने किया स्वागत
सरकार द्वारा ध्वनि प्रदूषण पर सुप्रीम कोर्ट द्वारा जारी किए गए आदेश के पालन में लिए गए फैसले का मुस्लिम समुदाय की ओर से एसके मुद्दीन ने स्वागत किया। उन्होंने कहा कि सरकार का यह फैसला सिर्फ एक धर्म के लिए नहीं है। मंदिरों और गुरुद्वारों पर भी इसे लागू किया जाना है।