नालों का गंदा पानी जनवरी से नहीं मिलेगा नर्मदा में, लगेगा एसटीपी प्लांट
मॉं नर्मदा में मिलने वाले गंदे पानी को रोकने सभी एस.टी.पी. प्लांट लगाने का कार्य पूर्णतः की ओर - महापौर जगत बहादुर सिंह ‘‘अन्नू’’
परम पूज्य संत श्री गिरीशानंद जी महाराज के निर्देश पर महापौर जगत बहादुर सिंह ‘‘अन्नू’’ ने आज प्लांटों के निर्माण कार्यो का निरीक्षण कियादिसम्बर 2023 से जनवरी 2024 तक निर्माण कार्य होगें पूर्ण, नए साल में संस्कारधानी के नागरिकों को नर्मदा शुद्धिकरण की दी जायेगी सौगात – महापौर
जबलपुर। गौरीघाट के परमपूज्य संत श्री गिरीशानंद जी महाराज के निर्देश पर महापौर जगत बहादुर सिंह ‘‘अन्नू’’ ने आज निर्माणाधीन एस.टी.पी. प्लांटों का मुआयना किया। इस अवसर पर उन्होंने खारीघाट और ललपुर स्थित प्लांट का निरीक्षण कर प्रगति की जानकारी ली जहॉं अवगत कराया गया कि 6 एस.टी.पी. प्लांट दिसम्बर 2023 से लेकर जनवरी 2024 तक पूर्ण कर लिया जायेगा और 1 एस.टी.पी. प्लांट की निविदा जारी करने की प्रक्रिया में है। इस प्रकार संस्कारधानी के नागरिकों को नए साल में नर्मदा शुद्धिकरण की सौगात प्रदान की जायेगी।
नर्मदा में मिलने वाले गंदे पानी को रोकने के लिए स्थापित 5 बड़ी और 2 छोटी एस.टी.पी. प्लांट का कार्य पूर्ण कराया जा रहा है। महापौर जगत बहादुर सिंह ‘‘अन्नू’’ ने बताया कि 6 एस.टी.पी. प्लांटों के निर्माण कार्य पूर्णतः की ओर है और 1 निविदा प्रक्रिया में है।
उन्होंने बताया कि शीघ्र ही निर्माण कार्य पूर्ण कराकर मॉं नर्मदा को शुद्धिकरण करने का संकल्प पूरा किया जायेगा। इस अवसर पर उन्होंने बताया कि जल को शुद्धिकरण की दिशा में नगर निगम सीमांतर्गत नर्मदा में मिलने वाले गंदे पानी को रोकने के लिए उच्चस्तरीय एस.टी.पी. प्लांट लगाने का कार्य बहुत तेज प्रगति पर है। मॉं नर्मदा में मिलने वाले गंदे पानी को शुद्ध करने हेतु सकारात्मक प्रयास सफल हुआ है। दिसम्बर 2023 से जनवरी 2024 तक कार्य को पूर्ण कर लिया जायेगा और जनवरी 2024 के पहले पखवाड़े में मॉं नर्मदा का स्वच्छ और शुद्धिकरण की दिशा में कार्य पूर्ण कराकर घाटों को भी सौन्दर्यीकृत करते हुए नए स्वरूप प्रदान करने संबंधी कार्य कराया जायेगा।
उल्लेखनीय है कि 32 करोड़ रूपये की लागत से ललपुर एवं 17 करोड़ रूपये की लागत से खारीघाट में 1 एम.एल.डी., ललपुर में 34 एम.एल.डी., गौरपुल थाने के पास 700 के.एल.डी., जैन गौ शाला तिलवारा के पास 500 के.एल.डी., बबहा नाला के पास 1 एल.एल.डी., सिद्धघाट के ऊपर 100 के.एल.डी. के एस.टी.पी. निर्माण कार्य प्रगति पर है और भटौली कुंड के पास एस.टी.पी. के निर्माण कार्य हेतु निविदा प्रचलन में है।