यू-ट्यूब पर 2 लाख 30 हजार दर्शकों तक पहुंचा यशभारत
जबलपुर, यशभारत। 3 दिसम्बर का दिन यशभारत के उदय के बाद का ऐतिहासिक दिन साबित हुआ। अवसर था विधानसभा चुनाव परिणाम का। यशभारत की पूरी टीम ने यह तैयारी करी कि हम महाकोशल क्षेत्र के विधानसभा चुनाव परिणाम वोटों की गिनती के साथ तत्काल घर घर तक पहुंचा सकें। इसके लिए यशभारत ने अपने कार्यालय के स्टूडियों से सीधे प्रसारण की तैयारी की थी जिसके फलस्वरूप कल जबलपुर और आसपास के पूरे क्षेत्र के लोग मतगणना की गिनती के साथ परिणामों को लेकर हर पल अपडेट होते रहे।
सब्र, सर्तकता के साथ पूरी टीम ने जिस ढंग से काम किया देखते देखते ही यशभारत ,यू-ट्यूब से लाखों लोग जुड़ गये । इसके साथ ही फेसबुक से भी हजारों लोग जुड़ गये। यहां उल्लेखनीय है कि जबलपुर में यशभारत का न्यूज चैनल भी चलता है जिस जिस घर में यशभारत न्यूज चैनल है,उन घरों में पूरे दिन लोग अपने होने वाले विधायक की जानकारी लेते रहे। इस दौरान केन्द्रीय मंत्री प्रहलाद पटेल, महापौर जगत बहादुर अन्नू, अजय विश्नोई, अशोक रोहाणी, इन् दू तिवारी, प्रभात साहू,अनेक समाज सेवी, उद्योगपतियों के चुनाव परिणाम के विश्लेषण का आभार तत्काल में ही रूबरू कराते रहे।
हजारों फेसबुक, न्यूज चैनल से जुड़े रहे
इस तरह जबलपुर के लगभग हर मोबाइल में फेसबुक व यू-ट्यूब से लोग जुड़ेे रहे। चौंकाने वाली बात तो यह थी कि जबलपुर के आसपास के क्षेत्र एनआरआई है जो विदेश में थे ,वे भी जिस देश में भी थे वहां भी चुनाव परिणामों को लेकर यशभारत उन्हें अपडेट करता रहा। इस तरह यूट्यूब में 2 लाख 30 हजार 260 व्यक्ति लगभग आठ घंटे मोबाइल से लाइव रहे। इसी तरह फेसबुक में हजारों लोग जुड़े रहे। विदेशों में जो लोग देख रहे थे ,उन्होंने वहां से यशभारत के चेयरपर्सन आशीष शुक्ला को व्हाट्स एप में आभार व्यक्त किया। इस पूरे कार्यक्रम का आभार प्रदर्शन यशिका ईशानी शुक्ला ने किया।