जबलपुरमध्य प्रदेशराज्य

शहर के 12 रूटों पर मेट्रो बस शुरू

 

जबलपुर,यशभारत। शहर के 12 रूटों पर मेट्रो बस का संचालन शुरू हो गया है। स्कूल-कॉलेज और आसपास के ग्रामीण अंचलों ने अब राहत की सांस लेते हुए यशभारत की टीम से बताया है कि मेट्रो बसों के शुरू किए संचालन से वे बहुत खुश हैं। इससे पहले मजबूरीवश ऑटो और ई-रिक्शा चालकों को अधिक किराया दे रहे थे।
हाईकोर्ट से मिले स्टे के बाद मेट्रो बसों का संचालन शुरू कर दिया गया है। जिसमें शहर के अलावा पनागर, भेड़ाघाट, बरेला सहित बरगी, शहपुरा भी शामिल है। मेट्रो बसों के शुरू होने से एक बार फिर से बसों में स्कूल-कॉलेज के विद्यार्थियों, ऑफिस आने-जाने वाले यात्रियों की भीड़ देखी गई।
12 अक्टूबर को लगाई गई थी रोक ,,,,
जानकारी के अनुसार न्यायालय में मेट्रो बसों के संचालन को लेकर लगाई गई याचिका पर फिलहाल जबलपुर सिटी ट्रांसपोर्ट सर्विस लिमिटेड (जेसीटीएसएल) को स्टे मिल गया है। आगामी निर्णय तक बसों का संचालन पूर्ववत होता रहेगा। विदित हो कि नगर निगम के अधीन जेसीटीएसएल द्वारा संचालित की जा रही मेट्रो बसों को नगर निगम सीमा यानी 25 किमी के दायरे से बाहर चलाए जाने का मामला हाईकोर्ट में चल रहा था। इससे नगर निगम ने विगत 12 अक्टूबर 2023 से बसों के संचालन पर रोक लगा दी थी।
प्रतिदिन सफर करते हैं 10 हजार यात्री
जानकारी के अनुसार अमृत योजना से मिली 55 नई मेट्रो बसों के अलावा 18 अन्य मेट्रो बसों का संचालन किया जा रहा था। जेसीटीएसएल कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार मेट्रो बसों में जबलपुर जिले के करीब 10 हजार यात्री रोज सफर करते हैं।
— माननीय हाईकोर्ट के द्वारा दिए गए स्टे के बाद अब जिले के मुख्य 12 रूटों पर मेट्रो बसों का संचालन फिर से शुरू कर दिया गया है। दीपावली में यात्रियों को ये खुशखबरी दी गई है जिससे वे अब परेशान नहीं होंगे। स्टे ऑर्डर के बाद अगली जो सुनवाई होगी उसमें राज्य शासन व हाईकोर्ट द्वारा जो निर्णय सामने आएंगे उसके बाद आगे के निर्णय तय होंगे।
सचिन विश्वकर्मा, सीईओ, जेसीटीएसएल।

2 2 2

Related Articles

Back to top button
WhatsApp Icon Join Yashbharat App
Notifications Powered By Aplu