जबलपुर

परवल से भरा ट्रक दिनदहाड़े मंडी से चोरी!! मंडी व्यापारी संघ ने की थाने में शिकायत 

जबलपुर,यश भारत। विजय नगर थानातंर्गत कृषि उपज मंडी से परवल से भरा एक ट्रक दिनदहाड़े चोरी हो गया। ट्रक चोरी जाने से व्यापारियों में खासा आक्रोश है। जिसकों लेकर उन्होंने विजय नगर थाने पहुंचकर मामले की शिकायत दर्ज करायी और आरोपियों की शीघ्र पतासाजी कर गिरफ्तारी की मांग की।कृषि उपज मंडी व्यापारी संघ ने पुलिस को दी शिकायत में कहा है कि दोपहर एक बजे व्यापारी सुशील शुक्ला का परवल से भरा एक ट्रक अचानक से गायब हो गया। जबकि मंडी चारों ओर की बाउंड्रीबाल से घिरी हुई है। इतना ही नहीं मंडी में आने-जाने के दो ही मार्ग है। जिनमें गार्ड व कर्मी तैनात रहते है। बिना जानकारी के कोई भी माल आ सकता है और न ही बाहर जा सकता है। लाखों रुपये टैक्स भरने के बाद भी व्यापारियों का माल सुरक्षित नहीं है। संघ ने मामले में आशंका व्यक्त की है कि उक्त ट्रक को गायब करने में गार्ड व कर्मचारियों की मिलीभगत है। व्यापारियों ने आरोपियों का जल्द पता कर सख्त कार्रवाई की मांग की है।

Related Articles

Back to top button