लार्डगंज में शोहदे का आतंक : बेटी के पिता ने रिपोर्ट डाली तो मांगने लगा कोर्ट में खर्च की गई 5 हजार की रकम
जबलपुर, यशभारत। थाना लार्डगंज के यादव कॉलोनी में एक पीडि़त पिता ने जब शोदहे को अपनी बेटी से बात ना करने की बात कही तो शोहदे ने गाली गलौच कर जान से मारने की धमकी दे डाली। जिसके बाद पीडि़त ने थाने में रिपोर्ट लिखा दी। इसी बात का बदला लेने शोहदा पीडि़त के घर पहुंच गया और रिपोर्ट वापस लेने धमकाने लगा। इतना ही नहीं कोर्अ में खर्च हुए पंाच हजार रुपए भी वापस मांगने लगा। जिसकी रिपोर्ट फिर से पीडि़त बेटी के पिता ने की है। पुलिस ने मामला पंजीबद्ध कर, शोहदे को सरगर्मी से तलाश करनेे में जुटी है।
जानकारी अनुसार मुकेश्वर प्रसाद चौरसिया उम्र 44 वर्ष निवासी यादव कॉलोनी ने पुलिस को बताया कि वह उसकी बड़ी बेटी कुमारी आकांक्षा चैरसिया से बातचीत न करने देने की बात को लेकर मोहित पटैल ने 2-3 माह पूर्व गाली गलौज कर जान से मारने की धमकी दी थी। जिसकी रिपोर्ट थाना में दर्ज करायी थी उसी बात को लेकर मोहित पटैल उखरी निवासी उसके घर के सामने आया और गाली देते हुए बोलने लगा कि थाना में रिपोर्ट क्यों की थी, रिपोर्ट में राजीनामा कर लेना और मेरा कोर्ट में जो 5 हजार रूपये खच्र हुआ है मुझे दे नहीं तो ठीक नहीं होगा, उसने रूपये देने से मना किया तो मोहित पटैल गाली गलौज करते हुये चाकू से हमला कर लहूलुहान कर दिया। पुलिस ने मामला दर्ज कर, आरोपी की तलाश में जुटी है।