जबलपुर में एनपी प्रजापति का बयान: नरसिंहपुर में कांग्रेस को जिंदा रखने में पिता का बड़ा योगदान
जबलपुर, यशभारत। वरिष्ठ कांग्रेस नेता और पूर्व विधानसभा स्पीकर एनपी (नर्मदा प्रसाद)प्रजापति आज जबलपुर बगलामुखी मठ पहुंचे। जहां उन्होंने पूज्य शंकराचार्य जी के चरण पादुको में वंदन कर आर्शीवाद प्राप्त किया। इस दौरान कांग्रेस नेता ने यश भारत से चर्चा करते हुए कहा की नरसिंहपुर में कांग्रेस को 30 वर्षों तक जिंदा रखने का कारण मेरे पिता संतराम ठेकेदार थे। कांग्रेस की सभी पदाधिकारी सहित कांग्रेस की बड़ी संख्या में सदस्यता मैंने ही दिलवाई है इसलिए मेरा विरोध करने का प्रश्न ही नहीं उठाता। टिकिट वितरण को लेकर किए गए सवाल पर कांग्रेस नेता ने कहा कि पूरी पार्टी ने एकमत होकर प्रत्याशियों की घोषणा की है। मध्यप्रदेश सहित अन्य प्रदेशों में कांग्रेस पूर्ण बहुमत से सरकार बना रही है। क्षेत्र में उनका विरोध होने के सवाल पर एनपी प्रजापति ने कहा कि किसी भी तरह का विरोध नहीं हो रहा है यह सिर्फ न्यूज पेपरों में पढऩे और चैनलों में देखने को मिल रहा है। उन्होंने कहा कि मेरे पिता 30 साल कांग्रेस में महामंत्री थे और नरसिंहपुर जिले में कांग्रेस को जिंदा रखने का काम पिता ने किया है। उनके लगाए गए पौधे पार्टी में बहुत है ऐसी स्थिति मेरा विरोध हो नहीं सकता।