जबलपुरमध्य प्रदेशराज्य

ट्रेन के अटेंडर से पकड़ी व्हिस्की आबकारी व आरपीएफ की कार्रवाई से हड़कंप

जबलपुर यशभारत।
आगामी चुनाव को ध्यान में रखते हुए आबकारी टीम ने शराब तस्करी करने वाले तस्करों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जा रही है जिसके चलते आबकारी एवं आरपीएफ की टीम ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए दानापुर बेंगलुरु एक्सप्रेस के अटेंडर को शराब तस्करी करते हुए गिरफ्तार किया गया ।इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार सूचना के आधार पर ट्रेन चेकिंग के दौरान दानापुर एक्सप्रेस से बेंगलुरू में निर्मित 135 पाव कुल 24.5 लीटर 8 पी एम विह्स्की आरपीएफ एवं आबकारी की संयुक्त कार्यवाही एक माह पूर्व में भी पकड़ी गई थी आबकारी कंट्रोल रूम प्रभारी जीएल मरावी ने जानकारी देते हुए बताया कि दानापुर बैंगलोर एक्सप्रेस का अटेंडर 24 वर्षीय विकास कुमार अवैध रूप से शराब का परिवहन कर रहा था जिसकी भनक आबकारी एवं आरपीएफ को लगते ही दोनों टीम में मौके पर पहुंची और उक्त गाड़ी मुख्य रेलवे स्टेशन की प्लेटफार्म नंबर 3 पर आते ही दोनों टीमों ने अपना जाल फैलाते हुए शराब तस्कर को दबोच कर उसके पास से भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब जब तक की गई। उक्त टीमों द्वारा की गई इस कार्रवाई से स्टेशन परिसर में कुछ देर के लिए हड़कंप की स्थिति निर्मित हो गई।

Related Articles

Back to top button