जबलपुर मेडिकल डीन ऑफिस में अधीक्षक-आयुष्मान प्रभारी के बीच जमकर तू-तू, मैं-मैं: बैठक के समय को लेकर जमकर हुआ हंगामा
जबलपुर, यशभारत। नेताजी सुभाषचंद्र बोस मेडिकल अस्पताल-कॉलेज के अधिष्ठाता (डीन) कार्यालय में उस समय वक्त हंगामे की स्थिति बन गई जब मेडिकल अस्पताल अधीक्षक और आयुष्मान प्रभारी के बीच बैठक के समय को लेकर तू-तू, मैं-मैं हो गई। दोनों ही अधिकारियों ने एक दूसरे पर अर्नगल टिप्पणी करते हुए आरोप लगाए। इस घटना को लेकर डीन ऑफिस सहित कॉलेज के कर्मचारियों के बीच तरह-तरह की चर्चाएं थी।
बताया जा रहा है कि डीन ऑफिस में आयुष्मान प्रभारी सहित योजना से जुड़े समस्त अधिकारियों की बैठक 12 बजे आयोजित की गई थी। लेकिन बैठक 11.30 बजे आयोजित कर ली गई बैठक में तय समय पर अधीक्षक पहुंचे तो मीटिंग हॉल में किसी को नहीं पाया इसके बाद उनके पारा सातवें आसमान पर चला गया और उन्होंने आयुष्मान प्रभारी को खरी-खोटी सुनाना शुरू कर दिया। हालांकि अधीक्षक का कहना था कि उन्होंने किसी भी तरह का बुरा बर्ताव नहीं किया है सिर्फ बैठक को लेकर चर्चा की है। इधर आयुष्मान प्रभारी का कहना था कि मेडिकल साइंस यूनिवर्सिटी में सरस्वती प्रतिमा का स्थापना कार्यक्रम था इसलिए बैठक को जल्द खत्म कर दी गई परंतु जब अधीक्षक बैठक हॉल में आए और उन्होंने इस पर आपत्ति जताई तो दोबारा 1 बजे मीटिंग आयोजित होने की बात कही गई परंतु वह उखड़ गए और तेज तर्रार तरीके से बात करने लगे। उनको काफी समझाया भी गया परंतु वे नहीं मानें।